
एंटरटेनमेंट डेस्क। ‘केजीएफ’ और ‘केजीएफ 2’ की सफलता के बाद फिल्म इंडस्ट्री के रॉकी भाई, यश एक दिलचस्प फिल्म के साथ जल्द ही वापसी करने वाले हैं। एक्टर ने 8 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के साथ आगामी फिल्म ‘टॉक्सिक’ के नाम की घोषणा की। लेकिन इसके साथ ही फैंस को इंतेजार करना पड़ेगा। फिल्म करीब एक साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यश की अगली फिल्म के टाइटल का खत्म हुआ सस्पेंस
कुछ दिनों पहले एक्टर ने अनाउंसमेंट की थी कि उनकी नई फिल्म आने वाली है। हालांकि, उनकी मूवी का टाइटल क्या होगा, इसको लेकर उन्होंने सस्पेंस बनाया हुआ था। अब 8 दिसंबर को यश ने फैंस की बेचैनी को कम करते हुए अपनी अगली फिल्म के टाइटल पर से पर्दा उठा दिया है। फिल्म का नाम ‘टॉक्सिक’- अ फेयरी टेल ग्रोन अप’ रखा गया है।
यश ने शेयर की टाइटल अनाउंसमेंट वीडियो
यश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘आप जो खोज रहे हैं, वह भी आपको खोज रहा है’। रूमी. वयस्कों के लिए एक फेरी टेल #TOXIC”
यश की दिखी पहली झलक
टाइटल अनाउंसमेंट का वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने अपने लुक की झलक भी दिखाई है। जिसमें उन्होंने मुंह में सिगार और सिर पर हैट लगाई हुई है। इस छोटी सी झलक को देखकर ये अंदाजा लगाना गलत नहीं होगा की KGF के बाद एक बार फिर यश धाकड़ अंदाज में भरपूर एक्शन अपने दर्शकों को दिखाते हुए नजर आने वाले हैं।
फिल्म कब होगी रिलीज
फिल्म सिनेमाघरों में 10 अप्रैल, 2025 को रिलीज होगी। फिल्म की डायरेक्टर नेशनल अवॉर्ड विनर गीतू मोहनदास हैं, जिन्हें Liar’s Dias और Moothon जैसी फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, साई पल्लवी को इस फिल्म में यश के अपोजिट लिया जा सकता है। फिल्म का निर्माण केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर प्रोडक्शन द्वारा किया जाएगा। फिल्म के प्री-प्रोडक्शन फेस के काम के लिए यश सितंबर में लंदन गए हुए थे।
एक्टर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
यश को नितेश तिवारी की फिल्म रामायण के लिए भी साइन किया गया है। इस फिल्म में वह रावण के किरदार में नजर आएंगे। एक्टर केजीएफ 3 का भी हिस्सा होंगे। निर्देशक प्रशांत नील ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि केजीएफ 3 की स्क्रिप्ट लॉक हो गई है। उन्होंने कहा था, यश हमेशा इसका हिस्सा रहेंगे।
(इनपुट – सोनाली राय)