मध्य प्रदेश

शहडोल में लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई, जयसिंहनगर रेंजर को टीम ने 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में सोमवार को लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। वन परिक्षेत्र जयसिंहनगर के रेंजर महेंद्र यादव को रिश्वत लेते पकड़ा गया है। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि रेंजर रेत के अवैध परिवहन में जब्त किए एक ट्रैक्टर को छोड़ने के लिए 50 हजार से 2 लाख रुपये तक रिश्वत मांग रहा था।

किसने की शिकायत ?

इस मामले की शिकायत कृष्णकांत तिवारी निवासी ठैगहरा गांव तहसील जयसिंहनगर ने की थी। बता दें कि शिकायतकर्ता पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक है। इसके साथ ही वे खेती का काम भी करता है।

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता का परिचित अरविंद सिंह परिहार अपने एवं अपने परिचित कृष्ण कुमार तिवारी के ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर बीते 6 अक्टूबर को ठेगहरा गांव में अपने खेत से घर की छपाई के लिए मिट्टी लेने गया था। इस दौरान वन परिक्षेत्र जयसिंहनगर के वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली को ये कहते हुए जब्त कर लिया था कि, तुम रेत लेने गए थे।

ये भी पढ़ें- MANIT में रैगिंग का मामला : छात्रों ने UGC की Anti-Ragging हेल्पलाइन पर की शिकायत, प्रबंधन ने कमेटी से मांगी रिपोर्ट

वन परिक्षेत्र जयसिंहनगर के रेंजर महेंद्र यादव ने एक-एक ट्रैक्टर को छोड़ने को लेकर 50-50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता के रुपये ना देने पर दोनों ट्रैक्टरों के खिलाफ रेत चोरी का केस बना दिया गया। बता दें कि जब शिकायतकर्ता ने रेंजर से बात की तो उसने कहा कि अब 50-60 हजार से कुछ नहीं होगा अब तो डेढ़-दो लाख रुपये देने पढ़ेंगे। तभी ट्रैक्टर छूट सकेगा।

15 सदस्यीय टीम ने की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि रेंजर महेंद्र यादव के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि वन परिक्षेत्र कार्यालय जयसिंहनगर परिसर में आरोपित के शासकीय मकान में कार्रवाई की गई। वहीं संभागीय लोकायुक्त टीम के निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक, जिया उल हक, उप निरीक्षक आकांक्षा पांडे के साथ 15 सदस्यीय टीम ने कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें- मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर साधा निशाना : कहा- मेरी शर्ट तुमसे ज्यादा सफेद है, इस पर काम होता है

संबंधित खबरें...

Back to top button