
मुंबई। टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट सोशल मीडिया पर अपने बेटे को ‘स्कल कैप’ पहनने के लिए ट्रोल किए जाने के बाद भड़क उठी हैं। किश्वर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। पोस्ट में किश्वर ने लिखा, “मेरे बेटे को ‘स्कल कैप’ पहनने के लिए ट्रोल किया जा रहा है। कुछ लोग कह रहे हैं कि यह ‘आतंकवादी टोपी’ है। मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि यह सिर्फ एक टोपी है, जिसका कोई धर्म या आतंकवाद से कोई लेना-देना नहीं है।”

किश्वर ने आगे कहा, “मेरा बेटा जो चाहे पहन सकता है। उसे अपनी पसंद के कपड़े पहनने का हक है। किसी को भी यह तय करने का अधिकार नहीं है कि वह क्या पहने या न पहने।” एक्ट्रेस की इस पोस्ट को कई लोगों ने सपोर्ट किया है। कुछ लोगों ने किश्वर के बेटे की तारीफ की, तो कुछ ने ट्रोल करने वालों को लताड़ लगाई।
यह है मामला
टीवी अभिनेत्री किश्वर मर्चेंट, ने अपने बेटे निरवैर का मुस्लिम रीति-रिवाज निभाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था। किश्वर के सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में उनके पति और अभिनेता सुयश राय अपने बेटे निरवैर को मुस्लिमों द्वारा की जाने वाली प्रार्थना की रस्में सिखाते हुए दिखाया गया था। एक वीडियो में निरवैर ने स्कल कैप पहनी हुई है। किश्वर को वीडियो के बाद ट्रोल किया जा रहा था। इसमें से कई कमेंट नफरत भरे भी थे।
ये भी पढ़ें – विवादों में फंसी आमिर खान के बेटे की पहली फिल्म ‘महाराज’, रोक लगाने की मांग तेज; ट्रेंड हो रहा #BoycottNetflix