व्यापार जगत

Milk Price Hike : मदर डेयरी ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, जानिए अब कितनी चुकानी होगी कीमत

जनता को महंगाई का एक और झटका लगा है। मदर डेयरी ने फिर से दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं। मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध की कीमत में एक रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। साथ ही टोकन वाले दूध में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में ये दाम बढ़ाए हैं। नई कीमतें सोमवार से लागू हो जाएंगी।

इस साल चौथी बार बढ़ी कीमतें

इस तरह मदर डेयरी ने इस साल चौथी बार दूध की कीमतों में इजाफा किया है। मदर डेयरी दिल्ली एनसीआर में सबसे बड़े दूध सप्लायर में से एक है। इसकी यहां 30 लाख लीटर प्रति दिन की खपत है। मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध की कीमत को 1 रुपए बढ़ाकर 64 रुपए प्रति लीटर कर दिया है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। हालांकि, कंपनी ने फुल क्रीम दूध के 500 मिलीलीटर यानी आधा किलो के पैक पर कीमतों को नहीं बढ़ाया है।

आधा लीटर दूध के पैकेट पर नहीं बढ़े दाम

मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा, ‘फुल क्रीम दूध का भाव 63 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 64 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है। टोकन मिल्क के भाव को 48 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 50 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है। फुल क्रीम दूध के आधा किलो के पैक पर कीमतें नहीं बढ़ाई गई हैं, जो लोगों को थोड़ी राहत की बात है।

इस वजह से बढ़े दाम

दूध की कीमतों में बढ़ोतरी घर का बजट बिगाड़ सकती है। प्रवक्ता ने बताया कि किसानों से कच्चा दूध महंगा मिलने की वजह से दूध की कीमत बढ़ाई गई है। मदर डेयरी उपभोक्ताओं द्वारा भुगतान की जाने वाली कीमतों का लगभग 75-80 प्रतिशत दूध उत्पादकों को देती है। उन्होंने कहा कि इस साल पूरे डेयरी उद्योग में दूध की मांग और आपूर्ति में भारी अंतर देखा जा रहा है।

कब-कब बढ़ी कीमतें

मदर डेयरी ने 16 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कुछ अन्य बाजारों में फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। मार्च और अगस्त में भी सभी प्रकार के दूध के दाम में दो रुपए प्रति लीटर बढ़ाए गए थे।

व्यापार जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button