इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में ठगी का अलग तरीका… कम वजन की चेन रख उठा लेते थे ज्यादा वजन की चेन; CCTV में कैद हुई घटना

इंदौर। तुकोगंज थाना क्षेत्र में मालाबार गोल्ड शोरूम में कुछ अनोखे ठग सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए। दोनों महिला-पुरुष पहले अपने पास से कम वजन की चेन को रखकर शोरूम से अधिक वजन की चेन को उठा लेते थे, जिसके बाद दोनों शातिर ठग फरार हो जाते थे। शोरूम को इसकी जानकारी उस समय लगी जब उन्होंने महीने के अंत में अपने स्टॉक को मिलाया तो गोल्ड चेन की संख्या सही आ रही थी, लेकिन वजन कम आ रहा था।

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

मैनेजर द्वारा स्टॉक का कई बार मिलाने के बाद एक सोने की चेन दिखी जो की कम वजन की थी। जिसके बाद शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, जिसमें एक महिला और पुरुष दिखें, जिन्होंने अपने पास से एक हलकी वजन की चेन रख भारी वजन की चेन उठा ली। सेल्स गर्ल को इसलिए शक नहीं हुआ, क्योंकि चेन की संख्या में कोई कमी नहीं आई थी। लेकिन स्टॉक नहीं मिलने पर शोरूम के फुटेज भी खंगाले गए। जिसमें एक महिला-पुरुष चेन की अदला-बदली करते दिखाई दिए, इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है।

ठग गोल्ड के शोरूम को ही बनाते निशाना

थाना प्रभारी तुकोगंज जितेन्द्र यादव ने बताया थाने पर मालाबार गोल्ड शोरूम के मैनेजर द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज करवाई गई। ये घटना 10 दिसंबर की है। जब एक महिला-पुरुष शोरूम में आए और उन्होंने सेल्स गर्ल को अपनी बातो में उलझाकर एक 35 ग्राम की चेन उठाकर उसकी जगह 10 ग्राम की चेन रख दी। वहीं जब महीने के अंत में शोरूम द्वारा इसका स्टॉक चेक किया गया तो उसमें वजन कम निकला।

स्टॉक को कई बार चेक करने पर शोरूम के फुटेज को भी चेक किया गया। जिसमें एक महिला-पुरुष चेन की अदला-बदली करते दिखाई दिए। इसके बाद उन्होंने थाने पर अज्ञात महिला-पुरुष के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। पुलिस द्वारा बताया गया कि दोनों ही ठग सिर्फ मालाबार गोल्ड के शोरूम को निशाना बनाते हैं। शायद उन्हें शोरूम के जेवर बनाने की डिजाइन व उन्हें अन्य जानकारी है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर : सगाई के बाद शादी से किया इंकार तो मंगेतर ने लड़की का किया अपहरण, 5 लाख और मटन पार्टी में तय हुआ था रिश्ता

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button