भोपालमध्य प्रदेश

अब रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा हबीबगंज रेलवे स्टेशन

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को हबीबगंज स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। अब हबीबगंज रेलवे स्टेशन को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। इस स्टेशन पर यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इस बाबत मंजूरी दिए जाने के बाद अब रेलवे बोर्ड ने भी इस पर सहमति जता दी है। रेलवे बोर्ड ने इसके लिए नया कोड भी जारी कर दिया है। हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन कर दिया गया है

आदेश

आदेश किया जारी

परिवहन विभाग ने भेजा था प्रस्ताव

शुक्रवार को मप्र शासन के परिवहन विभाग की ओर से इस आशय का प्रस्‍ताव केंद्रीय मंत्रालय को भेजा गया था। इस पर अब केंद्र की मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा भेजे गए जवाब में कहा गया है कि इस स्‍टेशन का नामकरण रानी कमलापति के नाम पर किए जाने को लेकर कोई आपत्‍ति नहीं है। लोकार्पण के साथ ही स्टेशन को नया नाम देने की कवायद लंबे समय से चल रही थी।

भोपाल की अंतिम हिंदू रानी थीं रानी कमलापति : सीएम

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि, भोपाल की वो अंतिम हिंदू रानी थीं। उनके नाम पर हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम ‘रानी कमलापति’ कर दिया गया है। यह मेरे लिए बहुत संतोष और आनंद का विषय है। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हृदय से धन्यवाद देता हूं।

ये भी पढ़े:  अब इस रानी के नाम से जाना जाएगा हबीबगंज रेलवे स्टेशन, 15 नवंबर को PM करेंगे लोकार्पण

संबंधित खबरें...

Back to top button