
भोपाल। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के चलते मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिले रीवा में जाम में फंसने के बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रशासन को व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश के जो सटे हुए इलाके हैं खासकर रेवांचल, यहां सब तरफ लगातार पूरे देश के बाकी राज्यों से लोगों का आवागमन हो रहा है, इसलिए कुंभ प्रशासन की ओर से हमसे संपर्क किया गया हम भी उनके संपर्क में हैं। अभी आप कृपया कर 1 या दो दिन इस मार्ग से आगे ना बढ़ें, क्योंकि इससे मेले की व्यवस्थाओं में भी चुनौती आ रही है।
भोजन-पानी-आराम की पर्याप्त व्यवस्था
सीएम ने कहा कि महाकुंभ में जिस तरह का सैलाब उमड़ा है ये हमारे लिए सौभाग्य की बात तो है लेकिन हमारे लिए व्यवस्थाओं के अंदर थोड़ी मदद की बात भी रहेगी। हमारे राज्य के अंदर जहां पर भी जाम की स्थिति है, जहां यात्री हैं वहां पर हमने पर्याप्त भोजन पानी आराम की व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन को निर्देश दिए हैं और सामाजिक संस्थाएं भी अपने अपने स्तर पर इस काम लगी हुई है।
मैं एक बार फिर कुंभ स्नान के लिए जाने वाले दर्शनार्थियों का मध्य प्रदेश की धरती पर स्वागत करता हूं और लोगों से निवेदन कर रहा हूं कि विनम्रता से मेरी बात पर भी ध्यान दें। आगे जाने के मार्गों को भी देखते हुए जाएं। रास्ता खाली हो तो जरूर आगे बढ़ें, लेकिन अगर कठिनाई हो रही है तो रुक कर समय का इंतज़ार करेंगे।
प्रशासन से लेकर नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देश
सीएम डॉ. यादव ने देर रात एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा- प्रयागराज महाकुंभ 2025 में सम्मिलित होने जा रहे बड़ी संख्या में प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों के श्रद्धालुओं का चाक घाट (रीवा) से लेकर जबलपुर-कटनी-सिवनी जिले तक यातायात प्रभावित होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है, वाहनों में ज्यादातर बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र अंतर्गत सभी जिला प्रशासन से लेकर नगरीय निकायों के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निर्देशित किया है कि तुरन्त श्रद्धालुओं सहित सभी प्रभावित लोगों के लिए बुनियादी सुविधाओं जैसे भोजन, पानी, ठहरने की समुचित व्यवस्था, शौचालय एवं अन्य नागरिक सुविधाओं का इंतजाम किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे सुगम आवागमन व्यवस्था बनाने में प्रशासन को सहयोग प्रदान करें, साथ ही इस क्षेत्र अंतर्गत सभी जनप्रतिनिधि भी प्रशासन के साथ व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करें।