
उज्जैन। 12वीं की छात्रा ने आज जीरो पाइंट रेलवे ब्रिज से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना उज्जैन के मक्सी रोड रेलवे ब्रिज की है। 17 वर्षीय प्रिया बैरागी रोज की तरह ही कोचिंग पढ़ने गई थी। वहां उसने अपने दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया और सभी को चॉकलेट भी बांटी। कोचिंग से निकलकर सीधे रेलवे ब्रिज पर पहुंची और छलांग लगा दी। छात्रा का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को छात्रा के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ऑटो ड्राइवर ने किया बचाने का प्रयास, लेकिन…
जानकारी के मुताबिक, छात्रा प्रिया बैरागी घट्टिया थाना क्षेत्र की समर खेड़ी की रहने वाली थी। उसका शव गुरुवार को सुबह स्कूल ड्रेस में रेलवे ट्रैक पर मिला। वह सुबह 8 बजे कोचिंग के लिए घर से निकली। कोचिंग में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया और दोस्तों में चॉकलेट बांटी। इसके बाद कोचिंग से निकलकर वह करीब 10 बजे सीधे ब्रिज पर पहुंची और छलांग लगा दी। छात्रा को पुल की रैलिंग पर चढ़ा देखकर मौके पर मौजूद ऑटो ड्राइवर ने उसे बचाने का प्रयास किया था। लेकिन तब तक छात्रा ने नीचे छलांग लगा दी थी। रेलवे ट्रैक पर गिरने से उसकी मौत हो गई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस छात्रा के दोस्तों और परिजनों से पूछताछ कर रही है।
टीचर से लिया था आशीर्वाद
इधर, कोचिंग संचालक कल्याण शिवहरे ने बताया कि प्रिया पढ़ने में बहुत अच्छी थी। बर्थडे पर उसने मुझसे आशीर्वाद लेते हुए बोला, सर मुझे आशीर्वाद दीजिए, ताकि मैं जिला टॉप कर सकूं। अपने मां-पिता का नाम रोशन कर सकूं। वहीं परिवार के सदस्यों का कहना है कि वह कानीपुरा रोड स्थित स्कूल में 12वीं में पढ़ती थी। पढ़ने में बहुत होशियार थी, उसके 10वीं में 88 परसेंट बने थे। उसने अचानक यह कदम क्यों उठाया यह समझ से परे है।