
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मप्र में विभिन्न स्थानों पर सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास पर विद्यार्थियों के साथ योग अभ्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन योग करने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में हम ‘योग आयोग’ बना रहे हैं। स्कूलों में भी बच्चों को योग की शिक्षा दी जाएगी। आवश्यकतानुसार धीर-धीरे योग प्रशिक्षकों की भर्ती भी करेंगे।
सीएम बोले- 1998 में मेरा एक्सीडेंट हुआ था
सीएम ने कहा, मैं भी बचपन से योग कर रहा हूं। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 18-20 घंटे काम करते हैं, लेकिन कभी थकते नहीं हैं क्योंकि वह भी योग करते हैं। अगर हम ढंग से अपने शरीर को योग के माध्यम से साथ में नियोजित कर लें तो हम भी यह कर सकते हैं। मैं अपने अनुकूल कुछ आसन प्रतिदिन करता हूं। 1998 में मेरा एक्सीडेंट हो गया था, जिसके कारण कुछ आसन करने में मुझे दिक्कत आती है, फिर भी मैं प्रतिदिन योग करता हूं जिसके कारण मैं 18-18 घंटे काम करके भी नहीं थकता हूं। सीएम ने कहा कि पिछले साल कोरोना के कारण हम सभी योग का कार्यक्रम नहीं कर पाए।

सुखमय जीवन का आधार बनता है योगा : केंद्रीय मंत्री सिंधिया
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर किले पर आयोजित सामूहिक योगा कार्यक्रम में योग अभ्यास किया। उन्होंने कहा कि ग्वालियर के ऐतिहासिक किले में योगाभ्यास करना इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा। योगाभ्यास, तन और मन में एक सामंजस्य पैदा करता है जो सुखमय जीवन का आधार बनता है। इस अवसर पर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर और मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर साथ मौजूद थे।

शिवपुरी में यशोधरा राजे सिंधिया ने किया योग
मप्र की खेल एवं युवक कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शिवपुरी में सरस्वती विद्यापीठ विद्यालय में हुए सामूहिक योग कार्यक्रम में शामिल होकर विद्यार्थियों के साथ योग किया। इस अवसर पर उन्होंने नियमित करें योग रहे निरोग का संदेश दिया। योग हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। यह हमारे शरीर को अनेक बीमारियों से लड़ने की क्षमता देता है।
ये भी पढ़ें: International Yoga Day : CM शिवराज का जनता को संदेश, बोले- योग के कारण कोरोना का नहीं हुआ अधिक प्रभाव
भोपाल सेंट्रल जेल में गृह मंत्री ने किया योगा
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल सेंट्रल जेल में अधिकारियों, कर्मचारियों और बंदियों के साथ योगाभ्यास किया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुना।
मुरैना में केंद्रीय मंत्री तोमर ने किया योग
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना जिले के बटेश्वर- पढ़ावली में आयोजित योग शिविर योगा किया।
इंदौर में एपीटीसी ग्राउंड पर योग
योग दिवस के अवसर पर इंदौर में मुख्य आयोजन एपीटीसी ग्राउंड पर साधकों ने योग किया। यहां पुलिसकर्मियों के साथ उनके परिवार और शहरवासी भी शामिल हुए। प्राणायाम के बाद प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन भी यहां दिखाया गया। यहां बच्चों- महिलाओं के साथ बुजुर्गों ने भी योग किया।
जबलपुर में कई स्थानों पर योग के कार्यक्रम हुए
जबलपुर : अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर आज सुबह जिले का मुख्य कार्यक्रम ऐतिहासिक मदन महल किला पर आयोजित किया गया । इसके साथ ही भेड़ाघाट के पंचवटी व चौसठ योगिनी मंदिर में भी योग के कार्यक्रम आयोजित किए गए. #YogaforHumanity #YogaInMP #InternationalDayOfYoga2022 pic.twitter.com/SbSkl78Ct5
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 21, 2022