इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर में EOW की बड़ी कार्रवाई : नगर निगम दरोगा के घर, स्कूल और ऑफिस पर छापा

इंदौर। ईओडब्ल्यू की टीम ने मंगलवार को इंदौर में नगर निगम में पदस्थ दरोगा मुकेश पांडेय के घर, स्कूल और ऑफिस पर टीम ने  छापा मार कार्रवाई की है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई की जा रही है। टीम को बड़ी संख्या में संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं।

आय से अधिक संपत्ति की शिकायत

ईओडब्ल्यू अधिकारियों के अनुसार, मुकेश पांडे के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी। इसके बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने उसके अंवतिका नगर में स्थित घर और स्कूल के साथ नगर निगम में मौजूद उसके ऑफिस में भी छापा मारा।

घर से नकदी और आभूषण मिले

सूत्रों का कहना है कि ईओडब्ल्यू टीम ने निगम स्थित दफ्तर में ताला तोड़कर प्रवेश किया। टीम यहां से बड़ी संख्या में दस्तावेज मिले हैं। उसके घर से नकदी और आभूषण भी मिले हैं। जिनकी गणना की जा रही है। बता दें कि नगर निगम की अपर आयुक्त भाव्या मित्तल के निजी सहायक भी हैं। फिलहाल ईओडब्ल्यू की कार्रवाई जारी है।

ये भी पढ़ें: पंचायत सचिव संगठन के प्रदेशाध्यक्ष पर EOW की कार्रवाई; मंदसौर, भोपाल एवं इंदौर के ठिकानों पर की छापेमारी

संबंधित खबरें...

Back to top button