इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : निजी कंपनी की छत तोड़कर घुसे चोर, तांबे के वायर और लोहे के सामान पर किया हाथ साफ

हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में आरोपियों द्वारा इलाके के सेक्टर डी में बनी एक प्राइवेट कंपनी में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी इतने शातिर थे कि वह छत के रास्ते कंपनी में घुसे और कंपनी में रखा पीतल, कॉपर और लोहे का सामान लेकर फरार हो गए। आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही थी, जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्त कर लिया है। दोनों आरोपियों ने वारदात करना भी कबूली। इलाके में कई कंपनियों में पड़े धातु के सामान पर आरोपी हाथ साफ करते थे और उसे बेच दिया करते थे।

जानें पूरा मामला

डीसीपी धर्मेंद्र भदौरिया ने बताया कि फरियादी सुशील पाठक निवासी विजयनगर द्वारा यह शिकायत दर्ज कराई गई थी कि कुछ दिन पहले सांवेर रोड स्थित उनकी कंपनी सेक्टर 17 में है, जहां वह जयेश इंटरप्राइजेज के नाम से अपनी कंपनी को संचालित करते हैं। कंपनी में कॉपर, लोहा, पीतल सहित कई धातु से अलग-अलग उत्पादन बनाने का काम किया जाता है।

फरियादी सुशील ने बताया कि उस दिन पहले जब वह अपनी कंपनी जयेश इंटरप्राइजेज पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सीमेंट की छत टूटी हुई है और कंपनी में रखा हुआ कॉपर, पीतल का कई सामान गायब है। जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो दो आरोपी उसमें दिखाई दिए। शिकायत के बाद दोनों आरोपी कुलदीप पिता विष्णु प्रसाद और कुलदीप पिता श्यामलाल बाबू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button