
मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। बैठक में कोरोना नियंत्रण, कानून व्यवस्था, टीकाकरण, ओलावृष्टि के सर्वे सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। बैठक में कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी और एसपी मौजूद हैं।
कानून व्यवस्था की समीक्षा
सीएम शिवराज ने कॉन्फ्रेंस की शुरुआत कानून व्यवस्था की समीक्षा से की। सीएम ने कहा कि ये कॉन्फ्रेंस सुशासन का माध्यम है। हमने तय किया है कि 29 दिन कार्य करें और एक दिन उसकी समीक्षा करें।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने मंत्रालय में कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस की शुरुआत कानून व्यवस्था की समीक्षा से की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह कॉन्फ्रेंस सुशासन का माध्यम है। हमने तय किया है कि 29 दिन कार्य करें और एक दिन उसकी समीक्षा करें। pic.twitter.com/GSIrm5e9bo
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 20, 2022
महिला अपराधों पर चर्चा संभव
सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, प्रदेश में माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान सहित महिला के प्रति अपराध पर भी गंभीर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही गंभीर अपराधों पर नियंत्रण की पुलिसकर्मियों से रिपोर्ट में ली जा सकती है।
सीएम कर सकते हैं बड़ी घोषणा
जानकारी के मुताबिक, बैठक में प्रधानमंत्री आवास, स्वामित्व, मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी जिला कलेक्टरों से ली जाएगी। इस दौरान सीएम शिवराज बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं।