ग्वालियरमध्य प्रदेश

दतिया में सिंध नदी के पुल से बाइक समेत गिरा युवक, मौके पर मौत, क्षतिग्रस्त पुल से हुआ हादसा

मप्र के दतिया जिले में सेवढ़ा स्थित सिंध नदी में एक युवक बाइक समेत पुल से गिर गया। जिसमें उसकी मौत हो गई। रविवार सुबह स्थानीय लोगों पानी में बाइक देखी तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को नदी से बाहर निकाल लिया है।

ये भी पढ़ें: मसाला व्यापारी से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी और कर्मचारी सस्पेंड

कोहरे के कारण हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार, रात में कोहरे के कारण बाइक सवार युवक सिंध में आधे टूटे बड़े पुल की ओर चला गया और वहां बाइक समेत नदी में गिर गया। बताया जाता है कि मृतक अपने बेटे सतीश को मेहगांव लेने जा रहा था। उसका बेटा बाहर से बस से लौटकर मेहगांव आया था। ये घटना शनिवार रविवार देर रात्रि 3 बजे की बताई जा रही है। बाइक के कागजात में जगमोहन पुत्र काशीराम प्रजापति निवासी ग्राम बघावली का नाम दर्ज मिला है। पुलिस ने पते के आधार पर संबंधितों को सूचित कर दिया है।

बेरिकेड्स खुले देखकर निकाली बाइक

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बाढ़ में क्षतिग्रस्त नदी के इस पुल के दोनों साइड बेरिकेड्स लगे हुए हैं, लेकिन कई बार लोग उन्हें हटा देते हैं। बताया जा रहा है कि युवक भी टूटे पड़े पुल के बेरिकेड्स खुले देखकर बाइक लेकर आगे बढ़ा और कोहरे के कारण सामने कुछ न दिखाई न देने पर वह क्षतिग्रस्त पुल से नदी में गिर गया। गंभीर चोटे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के स्वजन को पुलिस ने सूचित कर दिया है।

ये भी पढ़ें: मंडला में ईओडब्ल्यू की कार्रवाई: श्रम अधिकारी को 50 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

लंबे समय से टूटा हुआ है पुल

दरअसल, अगस्त महीने में पुल के बीच का हिस्सा धराशाही हो गया था, जिस वजह से पुल पर स्थाई रूप से आवागमन बंद हो गया था। बता दें कि गत 31 जनवरी को भी इसी टूटे पुल की ओर दो कार भी दौड़ती जा रही थीं, जिन्हें वहां मौजूद लोगों ने रोका था। उस समय भी हादसा होते-होते बचा था। टूटे पुल पर कोई सूचना बोर्ड नहीं लगा है।

ये भी पढ़ें: जबलपुर में कोच रेस्टोरेंट तैयार, 24 घंटे मिलेगा लजीज व्यंजन का स्वाद, टूरिस्ट को करेगा आकर्षित 

संबंधित खबरें...

Back to top button