नागपुर स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतर राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार की सुबह बेंगलुरु–पटना फ्लाइट में तकनीकी समस्या आने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। जानकारी के अनुसार, गो एयर के एक विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी आई थी। जिसके बाद संबंधित विमान नंबर G8873 के पायलट ने नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला लिया। तुरंत इस इमरजेंसी लैंडिंग की जानकारी दी गई। जिसके बाद डिजास्टर मैनेजमेंट टीम अलर्ट हो गई। यह फ्लाइट बेंगलुरु से पटना जा रहा थी।
Bengaluru-Patna GoAir flight with 139 passengers & crew members on board makes an emergency land at Nagpur airport due to technical glitch, as per Abhid Ruhi, an official of Nagpur airport
— ANI (@ANI) November 27, 2021
फ्लाइट में सवार थे 139 यात्री
बता दें कि इमरजेंसी लैंडिंग के लिए एयरपोर्ट पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी। चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, एंबुलेंस सभी तैनात कर दिए गए। नागपुर एयरपोर्ट पर शनिवार की सुबह 11:20 बजे सेफ लैंडिंग कराई गई। इस फ्लाइट में 139 यात्री सवार थे। सभी सुरक्षित है।
ये भी पढ़े: Bhopal Suicide Case: बड़ी बेटी ने भी तोड़ा दम, सूदखोरों से परेशान परिवार ने पीया था जहर, चार पर एफआईआर दर्ज