
बॉलीवुड के दबंग खान और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस सोमी अली एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, सोमी अली ने सलमान खान को जल्द बेनकाब करने की धमकी दी है। साथ ही उनकी तुलना हार्वी वीन्सटीन से की है। हालांकि एक्ट्रेस ने साफ तौर पर एक्टर का नाम नहीं लिया है। इसके साथ ही उन्होंने एश्वर्या राय बच्चन के नाम का भी जिक्र किया है।
क्या कहा है सोमी ने?
सोमी ने ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म से एक सीन का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘बॉलीवुड के हार्वी वीन्सटीन, एक दिन तुम्हारा भी पर्दाफाश होगा। जिन महिलाओं को तुमने अब्यूज किया है, एक दिन सभी सामने आएंगी और अपना सच बताएंगी। ठीक ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह…’
कौन है हार्वी वीन्सटीन?
हार्वी वीन्सटीन हॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर हैं, उनपर 100 से अधिक महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है।

पहले भी सलमान पर निशाना साध चुकी हैं सोमी
सोमी इससे पहले भी सलमान पर निशाना साध चुकी हैं। एक इंटरव्यू में सोमी ने कहा था कि सलमान ने उन्हें धोखा दिया था। उन्होंने कहा था, ‘मैंने कई सालों से सलमान खान से कोई बातचीत नहीं की। कई बार लोग आपकी जिंदगी में आते हैं और आपको उनसे सीख मिलती है कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। एक वक्त ऐसा भी आता है जब जिंदगी में आगे बढ़ जाना चाहिए।’

ऐश्वर्या की वजह से टूटा था 8 साल का रिलेशन
90 के दशक में सलमान और सोमी के अफेयर की चर्चा हर तरफ रहती थी। दोनों की मुलाकात एक स्टूडियो में हुई थी। करीब 8 साल तक सोमी सलमान के साथ रिलेशनशिप में रहीं। दोनों ने फिल्म ‘बुलंद’ में साथ काम किया है, जो आज तक रिलीज नहीं हो सकी। कहा जाता है कि 1997 में सलमान की नजदीकियां ‘हम दिल दे चुके सनम’ के सेट पर ऐश्वर्या राय से बढीं और सोमी के साथ उनका ब्रेकअप हो गया था।
ये भी पढ़ें- RRR की रिलीज के बाद SS Rajamouli से नाराज हुईं Alia Bhatt? डिलीट किए फिल्म से जुड़े पोस्ट, किया अनफॉलो!