ताजा खबरराष्ट्रीय

दिवंगत साथियों को याद कर भावुक हुए PM मोदी, कहा- हिंदू धर्म का अपमान करते हैं…INDI एलायंस के प्लान खुलकर आए सामने

तमिलनाडु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव से पहले 5 दिन के लिए दक्षिण भारत के दौरे पर हैं।  पीएम मोदी ने मंगलवार को तमिलनाडु के सलेम में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी अपने दिवंगत पूर्व साथी केएन लक्ष्मण को याद करके भावुक हो गए। वह कुछ क्षण के लिए मौन हो गए। उन्होंने कहा कि केएन लक्ष्मण ने पार्टी के लिए बहुत काम किया। उनका योगदान कभी नहीं भूला जा सकता। इसके साथ ही पीएम मोदी ने पार्टी के ऑडिटर रहे रमेश को याद करते हुए उन्हें मौखिक श्रद्धांजलि दी।

INDI एलायंस के प्लान मुंबई में खुलकर आए सामने- PM

इससे पहले पीएम मोदी ने केरल के पलक्कड़ में रोड शो किया था। इसके बाद तमिलनाडु के सेलम में उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल के शक्ति वाले बयान पर फिर हमला बोला। उन्होंने कहा- अभी तो चुनाव अभियान की शुरुआत हुई है। लेकिन INDI एलायंस के प्लान मुंबई में हुई उनकी पहली रैली में ही खुलकर सामने आ गए हैं।  I.N.D.I.A वाले हिंदू धर्म का बार-बार अपमान करते हैं। हिंदू धर्म की जिस शक्ति में आस्था होती है। DMK और कांग्रेस इस शक्ति का विनाश करना चाहते हैं। हिंदू धर्म में शक्ति किसे कहते हैं, ये तमिलनाडु का हर व्यक्ति जानता है।

भाजपा की योजनाओं में नारीशक्ति

प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी, देश की नारीशक्ति की हर परेशानी के आगे ढाल बनकर खड़ा है।। हमने महिलाओं को धुआं से बचाने के लिए LPG गैस कनेक्शन दिए, फ्री मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए आयुष्मान योजना शुरू की। इन सभी योजनाओं के केंद्र में नारीशक्ति है।

पीएम के भाषण की मुख्य बातें…

  • NDA सरकार देश में 2 डिफेंस कॉरिडोर बना रही है। इनमें से एक तमिलनाडु में बन रहा है। बीजेपी सरकार 7 मेगा टेक्सटाइल पार्क बना रही है। इनमें से एक हमारे तमिलनाडु में तैयार हो रहा है। हमने तमिलनाडु के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। यहां वंदे भारत एक्सप्रेस भी चल रही है।
  • दुनिया की सबसे पुरानी भाषा तमिल भाषा है। देश का दुर्भाग्य देखिए कि आजादी के 75 साल बाद भी दुनिया में कोई भारतीय गर्व से नहीं बोलता कि हमारे देश में दुनिया की सबसे पुरानी भाषा बोली जाती है। मैं दुनिया को गर्व से बताना चाहता हूं कि सबसे पुरानी भाषा यहीं की है। कांग्रेस ने आजादी के बाद से इस भाषा को बढ़ाने के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन अब मैं ऐसा नहीं होने दूंगा।

ये भी पढ़ें-तेलंगाना में पीएम मोदी ‘चुनावी रैली’, विपक्ष पर बोला हमला- चक्की के दो हिस्सों में पिसता रहा राज्य… BRS की झूठ-लूट और कांग्रेस की बुरी नजर! विकास का हर सपना चकनाचूर

संबंधित खबरें...

Back to top button