जबलपुरमध्य प्रदेश

टीकमगढ़ : मां और तीन बच्चियों के शव कुएं में मिले, इलाके में हड़कंप मचा

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में मां और तीन बच्चियों के शव कुएं में मिलने से हड़कंप मच गया है। मामला जतारा थाना क्षेत्र के मुहारा गांव का है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल सभी के शवों को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, महिला रमा देवी कुशवाहा ने अपनी तीन बच्चियों के साथ कुएं में कूदकर खुदकुशी की है। बता दें कि महिला की एक बेटी की उम्र 5 साल, दूसरी बेटी की उम्र 3 साल और तीसरी बेटी की उम्र 8 माह की थी। मुहारा गांव के एक घर में रमा देवी अपनी 3 बेटियों और पति के साथ रहती थी। बुधवार सुबह जब रमा देवी के पति नींद से जगे तब उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी और बेटियां घर में नहीं थीं। कुछ देर तक छानबीन करने के बाद घर से करीब 800 मीटर दूर स्थित एक कुएं में इन सभी के शव नजर आए। जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

शुरुआती जानकारी के अनुसार, महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी बच्चियों के साथ खुदकुशी की है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button