
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। वीआईपी रोड स्थित खानूगांव में कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, राजधानी के कोहेफिजा थाना इलाके में खानूगांव चौराहे के पास देर रात एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बताया जा रहा है कि हादसे के समय कार में 4 लोग सवार थे। जिसमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को 108 की मदद से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल, मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। घायलों के होश में आने के बाद ही कार सवार लोगों की पहचान हो सकेगी।