खबरें ज़रा हटके

मैक्सिकन रैपर को फैशन का ऐसा नशा हुआ, जुल्फों की जगह सिर पर जड़वा डालीं Gold Chains

नई दिल्ली। दुनियाभर में रैपर्स न सिर्फ अपने म्यूजिक के लिए बल्कि अपनी सनकी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। दरअसल हर रैपर अपने अलग स्टाइल की वजह से लोगों के दिलों में खास जगह बना लेता है। इसी कड़ी में मैक्सिको के एक रैपर ने अपनी खोपड़ी में सोने की चेन लगवा ली है। डैन सुर नाम के इस मैक्सिकन रैपर के सिर से बाल की जगह सोने की चेन के गुच्छे लटकते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस रैपर की तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।

बालों की जगह सिर से लटक रही सोने की चेन

एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि रैपर ने ऑपरेशन करवाकर अपनी खोपड़ी मे बालों की जगह सोने की चेन के गुच्छे लगवा लिए हैं। ये सोने के गुच्छे उनके सिर से लटकते हुए चेहरे तक को पूरी तरह से कवर कर रहे हैं। 23 साल के इस रैपर ने अपने प्राकृतिक बालों को सोने से बदल तो दिया है। पर, आम लोग इसपर तरह-तरह से कमेंट भी कर रहे हैं। रैपर डैन सुर ने अपने नए लुक को सोशल मीडिया के जरिए शेयर करते हुए कहा कि मेरे सिर में एक हुक लगाया गया है। ये सोने के चेन उसी हुक के सहारे जुड़े हुए हैं। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि इस दिलचस्प लुक ने उन्हें अपने संगीत करियर में एक नया रास्ता बनाने में मदद की है।

ये भी पढ़ें- डॉग ने अपने मालिक के साथ की पैराग्लाइडिंग, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल; देखें

वायरल हुआ रैपर का नया लुक

डैन सुर ने कहा कि सच्चाई यह है कि मैं कुछ अलग करना चाहता था क्योंकि मैं देखता हूं कि हर कोई अपने बालों को रंगता है। उन्होंने यहां तक दावा किया कि वह अपनी खोपड़ी में सोने की चेन लगवाने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति हैं। उन्होंने अपने दांतों में भी सोने का इस्तेमाल किया है। उनकी सभी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम और टिकटॉक दोनों पर वायरल हो रही हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button