
हेमंत नागले, इंदौर। वर्ष 2005 में परदेशीपुरा इलाके में चर्चित रूप सिंह हत्याकांड में फरार आरोपी डॉन उर्फ रवि को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी परदेशीपुरा इलाके के पास अपनी बुआ के घर मिलने आया था, तभी पुलिस को सूचना मिली और उन्होंने उसे पकड़ लिया। बता दें कि आरोपी ने वर्ष 2008 में विशाल गावड़े की गोली मारकर हत्या की थी और लंबे समय से फरार चल रहा था।
जानें पूरा मामला
चर्चित रूप सिंह मेरीया हत्याकांड में सजा काट रहे विशाल गावड़े की अप्रैल 2018 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाइक सवार बदमाश ने चार गोलियां विशाल के शरीर में दागी थीं और वह भाग गए थे। दो बाइक सवार (MP 09 QS 3128) परदेशीपुरा इलाके में एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर के घर के पास पहुंचे। बाइक पर आ रहे विशाल गावड़े पर ताबड़तोड़ चार फायर किए, जिसके बाद गावड़े की मौके पर ही मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें- इंदौर : सेक्स रैकेट में पकड़ाए आरोपी का खुलासा, 5 साल में सैकड़ों विदेशी लड़कियों को देह व्यापार में धकेला
2005 में परदेशीपुरा क्षेत्र में हुए रूप सिंह पहलवान हत्याकांड में कोर्ट द्वारा पांच आरोपियों को सजा सुनाई गई थी। जिसमें 2 आरोपियों को कोर्ट ने फरार घोषित किया था। घटना 5 नवंबर 2005 की थी, जब कुलकर्णी भट्टे पर रूप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पूरी हत्याकांड में विशाल, पिंटू उर्फ विनय, दीपू उर्फ दीपक, नीलू उर्फ निलेश, डॉन उर्फ रवि के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ था। मामले में 28 गवाहों के कथन कराए गए थे, जिसमें कोर्ट ने पांच आरोपियों को सजा सुनाई थी।