
भोपाल। सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (एसयूसीआई) कम्युनिस्ट ने आमजन जीवन से जुड़ी तमाम समस्याओं को लेकर गुरुवार को राजधानी पहुंचे। यहां विधानसभा का घेराव करने के उद्देश्य से विभिन्न जगहों से जुलूस निकाले गए, जिन्हें पुलिस द्वारा नीलम पार्क पर ही रोक दिया गया। इससे प्रदर्शन में भारी संख्या में सम्मिलित सभी लोगों ने नीलम पार्क पर ही सभा का आयोजन किया।
बेरोजगार युवा आत्महत्या कर रहे हैं : सिंह
एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के केंद्रीय समिति सदस्य एवं पार्टी के बिहार राज्य सचिव कॉ. अरुण सिंह ने कहा- भाजपा सरकार मध्य प्रदेश में 18 साल से शासन कर रही है, लेकिन उसकी नीतियों के चलते प्रदेश की जनता की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। प्रदेश में एक तरफ VAT की अत्यधिक बढ़ी हुई दरों की वजह से पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतें अन्य प्रदेशों की तुलना में बहुत ज्यादा है। प्रदेश का युवा बेरोजगारी से जूझ रहा है, जिसके चलते रोज 5 से 6 बेरोजगार युवा आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। जबकि, प्रदेश के तमाम सरकारी विभागों में हजारों हजार पद खाली पड़े हैं।
#भोपाल : #महंगाई के खिलाफ #विधानसभा का घेराव करने राजधानी पहुंचे #एसयूसीआई_कम्युनिस्ट के सदस्यों को #पुलिस ने नीलम पार्क पर रोक दिया। भारी संख्या में सम्मिलित लोगों ने नीलम पार्क में सभा की।#SUCI_COMMUNIST @CMMadhyaPradesh @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/U1zNOe192E
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 9, 2023
मजदूरों को पलायन करना पड़ रहा है
मजदूरों को दूसरे राज्यों में रोजी रोटी की जुगाड़ के लिए पलायन करना पड़ रहा है। हर महीने खाने-पीने की वस्तुओं के दाम साढ़े चार फीसदी की दर से बढ़ रहे हैं। प्रदेश की 37% आबादी गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन कर रही है। प्रतिदिन कुपोषण से सैकड़ों मौतें हो रही हैं। ऐसे में हमारे सामने महान मार्क्सवादी दार्शनिक एसयूसीआई पार्टी के दिवंगत महासचिव ने बताया है कि आम जनता को जन जीवन की समस्याओं से निजात पाने के लिए पूंजीवाद विरोधी समाजवादी क्रांति के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है।
सभा को इन्होंने किया संबोधित
सभा को पार्टी की राज्य समिति सदस्य कॉ. सुनील गोपाल, कॉ. प्रदीप आरबी, कॉ. रचना अग्रवाल, कॉ. मुदित भटनागर सहित विभिन्न जनसंगठनों के नेताओं ने भी संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता पार्टी राज्य समिति सदस्य कॉ. रामवतार ने की।
ये भी पढ़ें: कमलनाथ ने CM शिवराज पर बोला हमला, कहा- आपहि बांट, आप तराजू, आपहि बैठा तौलता…