भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : खदान में डूबने से मासूम भाई-बहन की मौत, मां को बचाया

भोपाल। राजधानी के अयोध्या नगर इलाके में दो सगे मासूम भाई-बहन की खदान में डूबने से मौत हो गई। 5 साल की बच्‍ची खदान में गिर गई। बहन को बचाने के लिए 7 साल के भाई ने पानी में छलांग लगा दी। दोनों को डूबता देख मां ने भी पानी में छलांग लगा दी। जैसे-तैसे लोगों ने मां को तो बाहर निकाला। लेकिन, बच्चों की जान नहीं बच सकी।

बच्ची को बचाने भाई और मां खदान में कूदे

अयोध्या नगर पुलिस ने बताया कि मृतक निशिका उर्फ मुन्नी (05) और अतुल विश्वकर्मा (07) की मां घरेलू काम करती है और पिता राजमिस्त्री हैं। खदान से करीब 100 फीट दूरी पर ही उनका मकान है। गुरुवार शाम मुन्‍नी घर से निकलकर खेलने के लिए खंती के पास पहुंची थीं। खेलते समय वह पेशाब करने के लिए खंती के पास पहुंची। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह खदान में जा गिरी। बहन को पानी में डूबता देख पास में ही खेल रहे उसका भाई अतुल उसे बचाने के लिए पानी में कूद गया।

बच्चों की जान नहीं बच पाई

बच्चों की मां को जब डूबने की सूचना मिली तो वह बदहवास हालत में दौड़ती आई और 40 फीट गहरी खंती में छलांग लगा दी। लोगों ने जब बच्चों की मां को पानी में गिरते देखा तो मौके पर पहुंचे और जैसे-तैसे पानी से बाहर निकाला। लेकिन बच्चों की जान नहीं बच सकी।

ये भी पढ़ें: न्यू भेड़ाघाट में डूबे टीचर और छात्र का शव मिला, घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर पानी तैरता दिखा

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चों के शव पानी से बाहर निकाले और हमीदिया अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस घटना के बाद से बच्चों के माता-पिता की हालत खराब है।

ये भी पढ़ें: Mayor Election in Bhopal : भोपाल में BJP और कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ने भरा नामांकन, कार्यकर्ताओं ने लगाए जिंदाबाद के नारे

संबंधित खबरें...

Back to top button