
भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर कांग्रेस में चल रही गुटबाजी को लेकर शनिवार को बड़ा बयान दिया है। गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने इस कदर कमलनाथ को फंसा लिया है कि अभिमन्यु भी चक्रव्यूह में फंसा नहीं होगा। हर कदम में उनके छोटे भाई का गुट चाइनीज मांझा लिए कमलनाथ का स्वागत करने को तैयार रहता है।
कांग्रेस की गुटबाजी में कमलनाथ जी अभिमन्यु की तरह फंस गए हैं। pic.twitter.com/k1xexju3UI
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 11, 2023
ये भी पढ़ें- सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर कसा तंज, कहा- अवश्यंभावी कौनसा मुख्यमंत्री होता है, इसकी परिभाषा बताएं…
नाथ पर कोरोना की तरह अटैक कर रही कांग्रेस
इससे पहले गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के चुनाव नहीं लड़ने पर कहा कि कांग्रेस का यह रोग भी कोरोना टाइप का रोग होता जा रहा है। मुझे नहीं लगता कमलनाथ इससे बच पाएंगे। जैसे कोरोना अपना स्वरूप बदल देता था, उसका वैरिएंट बदल जाता था। ऐसे ही कोरोना में जैसे अल्फा, बीटा, लेम्डा आ गया… ऐसे ही कांग्रेस में भी लोग बदल-बदल कर कमलनाथ पर अटैक कर रहे हैं। इसी सब से पीड़ित होकर, क्योंकि पानी अब सर से ऊपर हो गया है तो कमलनाथ ने चुनाव लड़ने की मना की होगी।
ये भी पढ़ें- 2023 में कमलनाथ छोड़ सकते हैं छिंदवाड़ा सीट, विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने वाली खबरों का किया खंडन
सीएम शिवराज ने कमलनाथ से पूछा सवाल
शुक्रवार को मीडिया से चर्चा के दौरान सीएम शिवराज ने कमलनाथ से सवाल करते हुए पूछा कि अवश्यंभावी कौनसा मुख्यमंत्री होता है ? भूतपूर्व मुख्यमंत्री, वर्तमान मुख्यमंत्री ज्यादा से ज्यादा कोई कह दे भावी, लेकिन यह अवश्यंभावी मु्ख्यमंत्री क्या होता है कमलनाथ जी, इसकी परिभाषा तो बताइए। अवश्यंभावी मुख्यमंत्री क्या आपको आईटी सेल बनाएगा ? आपकी पार्टी में गदर मचा हुआ है। इतने साल के परिपक्व नेता अपनी पार्टी के नेता कि नजर में बच्चे हो गए तो मुझे यह समझ नहीं आता कि सच्चा कौन है ? कौन सच बोल रहा है ?
ये भी पढ़ें- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सज्जन सिंह वर्मा से पूछा- कौन कर रहा है कमलनाथ के खिलाफ षड्यंत्र