
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी करीब 4,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। साथ ही वे 19,000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत घरों की चाबियां देंगे। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक सात घंटे के अंतराल में वे पांच अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
देश के 91 हजार शिक्षकों को संबोधित करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया, गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (गिफ्ट सिटी) की अपनी यात्रा के दौरान वे देशभर के करीब 91 हजार शिक्षकों को संबोधित करेंगे। गांधीनगर गिफ्ट सिटी के पास स्थित निजानंद फार्म पर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से 11 से 13 मई तक 29वां शैक्षिक सम्मेलन आयोजत किया गया है। इसमें देशभर के शिक्षक शामिल होंगे।
पीएम मोदी का कार्यक्रम
- सुबह 10 बजे- अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- सुबह 11 बजे- गिफ्ट सिटी में प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे।
- दोपहर 12 बजे- महात्मा मंदिर में अमृत उत्सव में शामिल होंगे।
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1946 करोड़ रुपए के 42 हजार से अधिक आवासों का लोकार्पण और गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- शहरी क्षेत्रों में 7113 आवास इकाइयों और ग्रामीण क्षेत्रों में 12,000 आवास इकाइयों का शुभारंभ करेंगे।
- महात्मा मंदिर से प्रधानमंत्री राजभवन जाएंगे।
- दोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक राजभवन में रहेंगे।
- राजभवन में सीएम, संगठन के पदाधिकारियों और सरकार के मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
- दोपहर 3 बजे- गिफ्ट सिटी जाएंगे।
- गिफ्ट सिटी में विभिन्न कंपनियों के सीईओ और विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक करेंगे।
- शाम 5 बजे- गिफ्ट सिटी से अहमदाबाद एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।
- अहमदाबाद एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।