ताजा खबरराष्ट्रीय

‘कोई कुछ भी कर ले, CAA कानून कभी…’ गृह मंत्री अमित शाह बोले- लोग ममता का साथ नहीं देंगे, उन्हें शरणार्थियों और घुसपैठियों के बीच अंतर नहीं पता

नई दिल्ली। देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू होने के बाद से पूरा विपक्ष इसका विरोध कर रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार सीएए को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएए को लेकर चल रही पॉलिटिक्स पर अपनी बात रखी और कहा कि कोई कुछ भी कर ले सीएए कानून कभी वापस नहीं लिया जाएगा। शाह ने विपक्षी नेताओं पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया।

शाह ने कहा कि देश में भारतीय नागरिकता सुनिश्चित करना हमारा संप्रभु अधिकार है और हम इस पर कभी भी समझौता नहीं करेंगे। सीएए मोदी सरकार द्वारा लाया गया है और इसे वापस लेना असंभव है।

बंगाल में भाजपा की सरकार होगी – शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएए नोटिफिकेशन पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ‘वह दिन दूर नहीं है, जब बंगाल में भाजपा की सरकार होगी और तब हम घुसपैठ रोकेंगे। अगर आप (ममता बनर्जी) राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर इस तरह की राजनीति करेंगे और तुष्टिकरण की राजनीति के चलते घुसपैठ को बढ़ावा देंगे और शरणार्थियों के भारतीय नागरिकता लेने का विरोध करेंगे तो फिर लोग आपके साथ नहीं रहेंगे। ममता बनर्जी एक शरणार्थी और घुसपैठिए के बीच का अंतर नहीं समझती हैं।

ममता बनर्जी ने कहा था कि वो CAA को लागू नहीं होने देंगी। उन्होंने बंगाल के लोगों से भी अपील की कि सिटिजनशिप के लिए अप्लाय ना करें। ऐसा करने से वे अवैध प्रवासियों की लिस्ट में आ जाएंगे और उनके अधिकार छीन लिए जाएंगे।

बांग्लादेशी शरणार्थियों और रोहिंग्याओं पर क्यों नहीं बोलते केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शरणार्थियों को नागरिकता देने से चोरी और दुष्कर्म के मामले बढ़ जाएंगे। इस पर अमित शाह ने कहा- ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री आपा खो बैठे हैं, जबसे उनका भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। उन्हें नहीं पता कि ये सभी लोग पहले से ही भारत में आकर रह रहे हैं। अगर उन्हें इतनी ही चिंता है तो वे बांग्लादेशी घुसपैठियों की बात क्यों नहीं करते या रोहिंग्याओं का विरोध क्यों नहीं करते ? वह वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। वह विभाजन की पृष्ठभूमि भूल गए हैं और उन्हें शरणार्थी परिवारों से मिलना चाहिए।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीएए को लेकर हाल ही में कहा था कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से बड़ी संख्या में लोग भारत आएंगे, जिससे चोरी, डकैती और रेप जैसी वारदातें बढ़ेंगी. इस पर अमित शाह ने एएनआई के साथ बातचीत में कहा कि दिल्ली के सीएम अपने भ्रष्टाचार के उजागर होने से अपना आपा खो चुके हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button