
भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू होगा। प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर वेदर सिस्टम एक्टिव है, जिसके चलते प्रदेश रुक रुककर बारिश का दौर जारी है। वहीं, 19 अगस्त के बाद मानसून की एक्टिविटी फिर तेज होगी। लो प्रेशर एरिया एक्टिव होने और नया वेदर सिस्टम बनने से कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश को लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है। वहीं अनेक स्थानों अगले 24 घंटों के दौरान हल्की वर्षा होने की संभावना बताई है।
इन स्थानों पर गिरा पानी
मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के शहडोल संभाग में आने वाले जिले में अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, रीवा, जबलपुर और सागर संभाग में आने वाले जिले में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई है। वहीं इंदौर व नर्मदापुरम संभाग में आने वाले जिले में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। वर्तमान स्थिति में मध्यप्रदेश के शिवपुरी और सीधी से होते हुए एक मानसून द्रोणिका गुजर रही है। आज ही सुबह में दक्षिण बंगाल देश के ऊपर निम्न दाब क्षेत्र बना हुआ है। इसके अलावा देश के अनेक स्थानों पर सिस्टम भी बना हुआ है। इसे देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने राज्य में अनेक स्थानों हल्की वर्षा होने की संभावना दी है।
19 अगस्त से शुरू होगा नया सिस्टम
मौसम विभाग के अनुसार, 19 अगस्त रक्षाबंधन के बाद वेदर में एक बार फिर से लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो रहा है। इसके कारण प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू होने की संभावना जताई है। इस लो प्रेशर एरिया का असर खासकर जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में पूर्वी हिस्से में भारी तो पश्चिमी हिस्से में अच्छी बारिश होने की संभावना है।
लबालब भरे डैम-तालाब
मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश होने के कारण प्रदेश डैम और तालाब लबालब भरे हुए हैं। कई जिलों में कुछ इलाके जलमग्न हैं और लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश के सभी डैमों में 80 प्रतिशत तक पानी भर चुका है, जिस कारण डैम के गेट खोले गए हैं।
ये भी पढ़ें- कोलकाता रेप-मर्डर केस : MP में डॉक्टरों की स्ट्राइक पर हाईकोर्ट सख्त, तत्काल हड़ताल खत्म करने का दिया आदेश