ताजा खबरराष्ट्रीय

ठगी का अजब मामला : 500 रुपए के नोट पर महात्मा गांधी की जगह अनुपम खेर की फोटो, करोड़ों का सोना लेकर फरार; एक्टर ने दी प्रतिक्रिया

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में नकली नोटों से जुड़ा एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां शातिर जालसाजों ने 2 किलो 100 ग्राम सोने की डील को लेकर उन्हें धोखा दिया। एक सर्राफा व्यापारी को 500 रुपए के नकली नोट मिले, जिन पर महात्मा गांधी की जगह बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की तस्वीर छपी हुई थी। यह मामला तब उजागर हुआ जब जालसाजों ने कारोबारी के मैनेजर को 1 करोड़ 30 लाख रुपए की नकदी दी गई, जिसमें से अधिकांश नोट नकली थे।

नकली नोट के वीडियो हो रहे वायरल

सभी नोट एक रैपर में बंद थे। इस रैपर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जगह स्टार्ट बैंक ऑफ इंडिया की मुहर लगी थी। इतना ही नहीं, नोट पर ‘रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया’ की जगह ‘रिसोल बैंक ऑफ इंडिया’ लिखा हुआ है। कारोबारी के मैनेजर ने जब रैपर खोलकर नोट चेक किए तो अंदर 500 रुपए की गड़ियां रखीं थी। यह नोट हूबहू 500 रुपए की नोट की तरह ही थे। बस फर्क यह था कि नोटों पर गांधी जी के बजाय अनुपम खेर की फोटो लगी थी। इन नकली नोट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर अब खुद अनुपम खेर ने भी प्रतिक्रिया दी है।

अनुपम खेर भी दंग, बोले- कुछ भी हो सकता है!

खुद बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर भी इस वायरल वीडियो को देख कर हैरान रह गए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी तस्वीर छपे नोट की फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, “लो जी कर लो बात! पांच सौ के नोट पर गांधी जी की फ़ोटो की जगह मेरी फ़ोटो???? कुछ भी हो सकता है!”

व्यापारी को नकली नोट देकर ठगा गया

पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक, सोने-चांदी के व्यापारी मेहुल ठक्कर के पास 23 सितंबर को लक्ष्मी ज्वैलर्स के एक परिचित मैनेजर ने 2 किलो 100 ग्राम सोना खरीदने के लिए संपर्क किया। मेहुल पिछले 15 से ज्यादा साल से लक्ष्मी ज्वेलर्स के साथ धंधा कर रहे हैं, तो उन्होंने भरोसे के साथ 1.60 करोड़ रुपए में सौदा तय कर दिया और दूसरे दिन सोना भिजवाने का वादा किया। साथ ही सीजी रोड स्थित आंगड़िया फर्म में सोना पहुंचाकर नकदी लेने की बात तय हुई।

आंगडिया फर्म के पास 3 आरोपी नोट गिनने की मशीन और नोट लेकर खड़े थे। आरोपी ने व्यापारी के कर्मचारियों को सोने की डिलीवरी के समय 1.30 करोड़ के नोट दिए थे। आरोपी ने कहा बाकी के 30 लाख दूसरे ऑफिस से लाकर देंगे। मेहुल के स्टाफ ने सोना देने के बाद जब नोट देखे तो वह नकली थे। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और अब पता लगाया जा रहा है कि ये नोट कैसे बने और इसके पीछे का मास्टरमाइंड कौन है?

संबंधित खबरें...

Back to top button