भोपालमध्य प्रदेश

सीहोर : दो पक्षों में विवाद, जमकर हुई पत्थरबाजी; तीन लोग घायल

सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में पंच चुनाव में जीत के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया। दरअसल, मामला इच्छावर थाना अंतर्गत ग्राम झालकी का है। यहां पंच चुनाव में जीत के बाद जीते हुए प्रत्याशी और उनके समर्थक ने जमकर आतिशबाजी की। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर विवाद शुरू हो गया। इस दौरान तीन लोगों घायल होने की खबर सामने आई है।

ये भी पढ़ें- सीहोर : तेज रफ्तार बस ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर, महिला की हालत गंभीर

क्या है मामला ?

इछावर एसडीएम विष्णु यादव ने बताया कि पंच चुनाव में जीते हुए प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने जश्न मनाया। आतिशबाजी के दौरान किसी बात को लेकर सरपंच और पूर्व सरपंच आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों में हुए इस विवाद का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

ये भी पढ़ें- सीहोर में आदिवासियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, एक की मौत; विधायक से मुलाकात कर लौट रहे थे

पुलिस बल तैनात

दोनों पक्षों की तरफ से करीब 20 मिनट तक पत्थर बरसाए गए। विवाद की सूचना मिलते के बाद पूरे गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं, पूर्व सरपंच की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...