
हैदराबाद। दीवानगी की कोई हद नहीं होती। ये बात तो आपने अक्सर सुनी होगी। ऐसी ही दीवानगी का मामला हैदराबाद से सामने आया है, जो आपको हैरान कर देगा। यहां 31 साल की बिजनेसवुमन एक टीवी एंकर की डीपी देखकर इस कदर दीवानी हुई कि उससे शादी के सपने सजाने लगी। इसके लिए महिला ने पहले एंकर की निगरानी करने के लिए उसकी कार पर ट्रैकिंग डिवाइस इंस्टॉल किया फिर उसे किडनैप करा लिया। इस मामले में शुक्रवार को पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
मैट्रिमोनी साइट से शुरू हुआ सिलसिला
मामला हैदराबाद का है। यहां एक डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस करने वाली बोगी रेड्डी तृष्णा ने टीवी एंकर प्रणव सिस्टा की फोटो मैट्रीमोनी साइट पर देखी थी। इसके बाद उसने उस अकाउंट से बातचीत करना शुरू कर दी। बातचीत करने के बाद महिला को महसूस हुआ कि अकाउंट किसी और का है और उसने अपना फोटो न लगाकर एंकर का फोटो लगा दिया है।
डीपी देख दीवानी हुई महिला
लेकिन महिला डीपी में लगी एंकर की फोटो देख इस कदर दीवानी हो गई थी की उसने उसकी प्रोफाइल को खंगाला और उस एंकर का फोन नंबर ढूंढ निकाला। इसके बाद महिला ने एंकर को मैसेज भेजना शुरू कर दिया। एंकर से बात करते समय पता चला कि किसी अनजान व्यक्ति ने उसका फोटो लगाकर फेक प्रोफाइल बनाई है और उसने साइबर क्राइम में इसकी कंप्लेन भी की है।
महिला ने बनाई एंकर को किडनैप करने की प्लानिंग
इसके बाद महिला ने एंकर को मैसेज भेजना बंद नहीं किया। महिला से परेशान होकर एंकर ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। लेकिन महिला नहीं मानी, उसने ठान लिया था कि एंकर से वह शादी करेगी। इसके लिए उसने एंकर को किडनैप करने का प्लान बनाया।
एंकर की कार को किया ट्रैक
इसके लिए महिला ने चार लोगों को हायर किया और उसने कहा कि वे एंकर को किडनैप करें और उसकी कार में ट्रैकिंग डिवाइस लगा दें। जिससे वो एंकर के मूवमेंट पर नजर रख सके कि, वो कहां जा रहा है क्या कर रहा है। 11 फरवरी को उन चारों लोगों ने एंकर को किडनैप किया और महिला के ऑफिस ले गए। यहां इन लोगों ने उस एंकर को बुरी तरह पीटा।
जान बचाने के लिए एंकर ने महिला से किया वादा
अपनी जान बचाने के लिए एंकर ने महिला से वादा किया। उसने कहा कि वह उसे अनब्लॉक कर देगा और उसका कॉल भी उठाएगा। इसके बाद महिला ने उसे जाने दिया। वहां से निकलकर एंकर ने उप्पल पुलिस स्टेशन में जाकर महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महिला के खिलाफ किडनैपिंग, जबरन पकड़ना, जबरन बंधन बनाने का केस दर्ज किया। पुलिस ने मामले की जांच करके महिला और किडनैपिंग को अंजाम देने वाले चारों लोगों को भी हिरास्त में ले लिया है। बता दें कि महिला अपनी लाइफ में काफी स्टेबल है। वह पांच कंपनियों की लेडी डायरेक्टर है।
ये भी पढ़ें – Farmers Protest : किसानों का दिल्ली कूच 29 फरवरी तक टला, आज निकालेंगे कैंडल मार्च; हरियाणा में टकराव के बाद हालात तनावपूर्ण
One Comment