
हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने महज इस बात पर फांसी लगा ली कि उसके पति ने ब्यूटी पार्लर जाने से मना कर दिया था। इतनी सी बात पर नाराज होकर पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद पति ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। शव को जिला अस्पताल ले जाया गया। परिवार के बयानों के आधार पर ही मामले की जांच कर रही है।
ब्यूटी पार्लर जाने से मना किया तो लगाई फांसी!
जांच अधिकारी उमाशंकर यादव ने बताया कि मृतका का नाम रीना जाधव बताया है। जिसका विवाह इंदौर में रहने वाले बलराम जाधव से 15 वर्ष पहले हुआ था, लेकिन विवाह के बाद दोनों के बीच पारिवारिक विवाद चलता रहता था। वहीं, बलराम घर पर रहकर ही सिलाई का काम करता था। बलराम का कहना था कि गुरुवार दोपहर को जब रीना ने ब्यूटी पार्लर जाने के लिए बलराम से बात की तो उसने रीना को ब्यूटी पार्लर जाने से मना कर दिया। इस बात से नाराज होकर रीना ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
#इंदौर : पति ने ब्यूटी पार्लर जाने से मना किया तो पत्नी ने फांसी लगा ली। #एरोड्रम_थाना_क्षेत्र का मामला।@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE #Crime#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/NwzpUL3JJK
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 28, 2023