राष्ट्रीय

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को AIIMS से मिली छुट्टी, इंफेक्शन की शिकायत के बाद हुईं थीं भर्ती

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को गुरुवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) से डिस्चार्ज मिल गया है। 63 वर्षीय सीतारमण को वायरल बुखार और पेट में संक्रमण की शिकायत के बाद सोमवार दोपहर 12 बजे के करीब एम्स में भर्ती कराया गया था। इस दौरान निर्मला सीतारमण के स्वास्थ्य को लेकर लगातार बुलेटिन जारी किए  जा रहे थे। अब चार दिन बाद उनकी एम्स से छुट्टी कर दी गई है।

एक फरवरी को पेश करेंगी बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को आम बजट पेश करने वाली हैं। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के चलते यह आखिरी फुल बजट होगा जो सीतारमण पेश करेंगी। इस बजट को लेकर कई दिनों से चर्चा हो रही है।

भारत को दुनिया की फार्मेसी के रूप में मान्यता प्राप्त

निर्मला सीतारमण ने बीते दिन ही अटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर दिल्ली में ‘सदैव अटल’ में पुष्पांजलि अर्पित कर पूर्व पीएम को श्रद्धांजली दी थी। हाल ही में तमिलनाडु के एक विश्वविद्यालय में एक दीक्षांत समारोह के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि, भारत को दुनिया की फार्मेसी के रूप में मान्यता प्राप्त है। उन्होंने कहा कि, देश सस्ती कीमत पर वैश्विक स्तर की दवा का उत्पादन करता है। अफ्रीका में जेनेरिक दवाओं की 50% मांग, अमेरिका की जेनेरिक दवाओं की 40% और ब्रिटेन की सभी दवाओं की 25% की आपूर्ति भारत करता है।

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करने के दौरान भी 1 फरबरी 2020 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तबीयत बिगड़ गई थी। जिस वजह से वह अपना भाषण पूरा नहीं कर पाईं।

ये भी पढ़ें- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दिल्ली AIIMS में भर्ती, प्राइवेट वॉर्ड में चल रही जांच

संबंधित खबरें...

Back to top button