
इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक 25 वर्षीय युवक की दूसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। युवक की मां की तबीयत खराब थी, इस कारण से पिता ने उसे कपड़े धोने के लिए कहा। गैलरी में वॉशिंग मशीन रखी हुई थी, जहां युवक का पैर फिसल गया और उसकी तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
क्या है मामला ?
थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के अनुसार, खजराना थाना क्षेत्र के शुभ लाभ टावर में रहने वाले मृतक शेख दानियाल (25) की मां की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी, जहां पर उसके पिता द्वारा उसे कपड़े धोने के लिए कहा गया। दानियाल का घर तीसरी मंजिल पर है और बालकनी में रैलिंग छोटी है। इस कारण से वह वॉशिंग मशीन से कपड़े धोते हुए उसका पैर नीचे फिसल गया, जहां पर गिरने के बाद उसकी मौत हो गई। रहवासियों द्वारा उसे तुरंत गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, परिवार वाले किसी भी बात को कहने में अभी सक्षम बता रहे हैं।
#इंदौर : मां की तबीयत खराब थी, पिता ने कहा- वॉशिंग मशीन में कपड़े धो लो… युवक का पैर फिसला, तीसरी मंजिल से गिरकर मौत। खजराना थाना क्षेत्र का मामला। देखें #VIDEO@MPPoliceDeptt @comindore #PeoplesUpdate #MPNews pic.twitter.com/a0ThHmd0G8
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 2, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर : ना ताला तोड़ा, ना दरवाजा खोला… दीवार खोदकर घुस गए चोर, 2 फीट के छेद से हो गए दुकान में दाखिल; देखें VIDEO