इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की टीम मौके पर, लाखों का सामान जलकर खाक

इंदौर के बाणगंगा इलाके में बुधवार को एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने की कोशिश अब तक जारी है। फायर ब्रिगेड अधिकारियों के मुताबिक, आग सुपर कॉरिडोर के टिगरिया बादशाह इलाके में स्थित अवंतिका नगर की एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी। नजदीकी फैक्ट्रियों के चौकीदार ने इसकी जानकारी दी थी। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

जहां आग लगी, वहां अन्य फैक्ट्रियां भी मौजूद  

पुलिस ने बताया कि जिस जगह आग लगी, वहां कई केमिकल और अन्य उत्पाद बनाने वाली छोटी फैक्ट्रियां भी हैं। स्थानीय लोगों ने पहले पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग ज्यादा भड़कने पर दमकल विभाग को बुलाया गया। स्थिति को काबू में लाने के लिए नगर निगम ने फैक्ट्री का शेड तोड़ने के लिए जेसीबी भी मंगवाई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button