
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, और उनकी सेहत से जुड़ी किसी भी खबर पर उनके चाहने वाले तुरंत चिंतित हो जाते हैं। हाल ही में 82 साल के अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘जाने का समय आ गया’ लिखकर एक पोस्ट शेयर की। यह पोस्ट देखकर उनके फैंस घबरा गए और उनसे तरह-तरह के सवाल करने लगे। अमिताभ ने इस पोस्ट में न तो कोई खास संदर्भ दिया और न ही किसी फिल्म या लोकेशन का जिक्र किया, जिससे फैंस की चिंता और बढ़ गई।
फैंस ने जताई चिंता
अमिताभ बच्चन की पोस्ट सामने आते ही उनके फैंस चिंतित हो गए और तरह-तरह के सवाल पूछने लगे। कुछ लोग जानना चाहते थे कि वह कहां जाने की बात कर रहे हैं, जबकि एक घबराए फैन ने लिखा, ‘ऐसा मत बोला करिए।’ एक अन्य फैन ने भावुक होकर कहा, ‘न जाने क्या बात हुई जो अनायास यह शब्द कह दिए। कभी-कभी इंसान किसी अनजानी सोच से प्रभावित हो जाता है और उसकी जुबान या कलम खुद-ब-खुद बोल पड़ती है। खैर, कोई बात नहीं, हमारी आत्मशक्ति बहुत मजबूत है।’
पहले भी कर चुके ऐसा पोस्ट
अमिताभ बच्चन की पोस्ट के बाद कई लोगों को लगा कि वह शायद अपने एक्टिंग करियर से संन्यास लेने की बात कर रहे हैं। वहीं, कुछ फैंस इसे ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) के 16वें सीजन के अंत से जोड़कर देख रहे हैं, क्योंकि यह शो जल्द ही खत्म होने वाला है।
इससे पहले भी बिग बी ने एक भावुक पोस्ट लिखी थी- ‘जिंदगी के किसी भी पड़ाव में दर्शक ही जिंदगी हैं।’ इस पोस्ट ने भी उनके फैंस का ध्यान खींचा था। फिलहाल, अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं, जो हाल ही में 25 साल पूरे कर चुका है। इस खास मौके पर शो के सभी पिछले विजेताओं को हॉट सीट पर बुलाया गया, जहां उन्होंने बताया कि KBC में आने के बाद उनकी जिंदगी कैसे बदली।