राष्ट्रीय

राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन: PM मोदी बोले- जीवन को आसान बनाना ही विकास का मकसद, 2014 के बाद तेजी से बढ़ा मेट्रो नेटवर्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के गांधीनगर में राष्ट्रीय महापौरों के सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान मेयर्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, “आप अपने शहर में ऐसा काम करें कि आने वाली पीढ़ी आपको याद करें।”

पीएम मोदी: हमारा मॉडल दूसरों से अलग है…

पीएम मोदी ने पार्टी के उद्देश्य को समझाते हुए मेयर्स से कहा, ‘हमारा काम जनता की सेवा करना है और सत्ता इसका माध्यम है। हम राजनीति में सिर्फ गद्दी पर बैठने नहीं आए सत्ता में बैठने नहीं आए, सत्ता हमारे लिए माध्यम है कि हम जनता की सेवा करें। उन्होंने आगे कहा, “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। ये जो वैचारिक परिपाटी बीजेपी ने अपनायी है ये ही कारण है कि हमारा मॉडल दूसरों से अलग है।”

500 किलोमीटर से अधिक बढ़ा मेट्रो नेटवर्क

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 तक हमारे देश में मेट्रो नेटवर्क 250 किलोमीटर से भी कम था। आज देश में मेट्रो नेटवर्क 775 किलोमीटर से भी ज्यादा हो चुका है और 1,000 किलोमीटर के नए रूट पर काम चल रहा है। हमारा प्रयास है कि हमारे शहर समग्र जीवन शैली का हिस्सा बनें।

शहरों में स्मार्ट सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा

पीएम मोदी ने कहा कि आज 100 से अधिक शहरों में स्मार्ट सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है। इन अभियान के तहत अभी तक देश भर में 75,000 हजार करोड़ रुपए के अधिक के प्रोजेक्ट तैयार किए जा चुके हैं। यह वे शहर हैं जो भविष्य में शहरी नियोजन के लाइट हाउस बनने वाले हैं।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button