
भोपाल। राजधानी में NCC कैडेट की खुलेआम गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है। भोपाल में किराया मांगने से नाराज NCC कैडेट ने सिटी बस के एक कंडक्टर को पीट दिया। मारपीट ये पूरी घटना बस में लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है। लात-घूसों और थप्पड़ों से पिटाई होने से कंडक्टर घायल हो गया। मामले की पुलिस को भी शिकायत की गई है।
जहांगीराबाद थाने में केस दर्ज
दरअसल, मारपीट की ये घटना मंगलवार को हुई है, जिसके वीडियो बुधवार को वायरल हो रहा है। मामले में नगर निगम के अफसरों ने भी कड़ा रूख अख्तियार किया है। कंडक्टर प्रदीप मालवीय ने जहांगीराबाद थाने में आरोपी NCC कैडेट के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
#भोपाल: किराया मांगने पर सिटी बस के कंडक्टर को #NCC कैडेट ने पीट दिया। CCTV में कैद हुई घटना। देखें #Video #NCC #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/RujqxJYDme
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 14, 2022
कंडक्टर से बहस के बाद कर दी मारपीट
भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड के अधीनस्थ ऑपरेटर श्री दुर्गम्बा द्वारा संचालित मार्ग क्रमांक SR 5 अवधपुरी से चिरायु हॉस्पिटल जाने वाली बस क्रमांक MP 04 PA 3882 में दिनांक 13 सितंबर 2022 को सुबह 10:00 बजे एक युवक NCC की वर्दी में बोर्ड ऑफिस से PHQ जाने के लिए बैठा और कंडक्टर द्वारा यात्री से दूरी अनुसार किराया मांगा गया, तो NCC कैडेट कंडक्टर के साथ बहस करने लगा। इसके साथ मारपीट करने लगा। जिसमें चालाक प्रदीप मालवीय को चहरे पर चोट आई है।
किराया में की आना-कानी, फिर किया हमला
सिटी बस कंडक्टर प्रदीप मालवीय ने बताया, NCC कैडेट बोर्ड ऑफिस चौराहे से बैठकर और कंट्रोल रूम जा रहा था। इस दौरान बीच में जब उससे किराया मांगा तो वह आना-कानी करने लगा। पहले वह बस में आगे बैठा था, लेकिन किराया मांगने पर पीछे जाकर बैठ गया। जेल रोड के पास फिर किराया मांगा तो 10 रुपए दे दिए, जबकि किराया 15 रुपए लगता है। बाकी 5 रुपए भी मांगें। काफी देर बाद उसने पूरा किराया 15 रुपए भी दे दिया। लेकिन कंट्रोल रूम के पास जैसे ही पहुंचे तो उसने अचानक हमला कर दिया।
महिलाएं, छात्र- छात्राएं में भय
इस प्रकार की घटनाओं से बस में सफर कर रहे सभी यात्रियों खासकर महिलाएं, छात्र- छात्राएं एवं बुजुर्गों को निरंतर भय बना रहता है। इस प्रकार की यात्री बसो पर गुंडागर्दी करने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी ठोस कार्राई पुलिस स्तर कार्रवाई होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: भोपाल में हाई वोल्टेज ड्रामा : स्टेशन पर लड़की ने सरेआम युवक पर बरसाए लात-घूंसे; देखें VIDEO