ताजा खबरराष्ट्रीय

पटना : मेट्रो टनल के निर्माण के दौरान मिट्‌टी उठाने वाली मशीन का हुआ ब्रेक फेल, 2 मजदूरों की मौत, कई टुकड़ों में बंटे शव

पटनापटना शहर के पीरबहोर थाना अंतर्गत मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को एक क्रेन के ब्रेक फेल होने के कारण हुई दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य व्यक्ति घायल हो गए। गाड़ी की चपेट में आए मजदूरों के शव कई टुकड़ों में बरामद हुए हैं। हादसे के बाद बड़ा सवाल यही है कि आखिरकार पटना मेट्रो हादसे के लिए जिम्मेवार कौन है…?

मामले की जांच जारी

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, मोटर संचालित एक क्रेन के ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह दुर्घटना हुई। तब वहां मजदूर काम कर रहे थे। एसएसपी ने बताया कि इस संबंध में मेट्रो अपने स्तर पर जांच कर रहा है और पटना जिला प्रशासन की ओर से भी मामले की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लापरवाही या मशीनरी गड़बड़ी?

पटना मेट्रो निर्माण हादसे पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, इसकी जांच चल रही है। इसकी जानकारी भी प्राप्त हम लोग कर रहे हैं। ये लापरवाही है या मशीनरी गड़बड़ी के कारण हुई है, सावधानी रखे। जो मजदूर मरे हैं उनके परिवार के प्रति संवेदना है उनको उचित सहायता सरकार देगी।

देखें VIDEO…

संबंधित खबरें...

Back to top button