इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore : अस्पताल में युवक की मौत, तीन डॉक्टरों पर गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज, अस्पताल पहले ही हो चुका सील

इंदौर। शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में 29 मई को एक युवक की डॉक्टर की लापरवाही से मौत हो गई थी। इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा जांच के बाद अस्पताल के तीन डॉक्टरों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। पूरे मामले में अब पुलिस जल्द ही तीनों डॉक्टरों की गिरफ्तारी की बात कह रही है।

यह है पूरा घटनाक्रम ?

दरअसल, 29 मई को मृतक अमित पिता रिंकू जैन (17) अपनी बाइक से मांगलिया की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में खड़े वाहन से टकराने के बाद मृतक अमित के पैर में चोट लग गई थी। इसके बाद उसे नजदीक के राज्यश्री नर्सिंग होम ले जाया गया था। यहां पर डॉक्टरों ने उस बेहोशी करने के लिए एनेस्थीसिया इंजेक्शन लगाया था। इंजेक्शन लगाने के बाद ही अमित की मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर पिता रिंकू जैन द्वारा कलेक्टर ऑफिस में भी शिकायत दर्ज कराई गई थी।

जांच के बाद अस्पताल को किया था सील

इस पूरे मामले में मृतक के पिता ने कलेक्टर से यह गुहार लगाई थी कि लापरवाही से उनके बच्चे की मौत हुई है। इसके बाद पुलिस द्वरा जांच करने पर यह पाया गया था कि इसमें अस्पताल की लापरवाही है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल को सील कर दिया गया था।

इन डॉक्टरों पर दर्ज हुआ मामला

पिता द्वारा इंदौर पुलिस के अधिकारियों से यह गुहार लगाई गई थी की लापरवाही के लिए जो डॉक्टर दोषी है। उन पर भी गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाए। पुलिस द्वारा डॉ. देवेंद्र भार्गव, डॉ. कुश बंडी और डॉ. खुशबू चौहान के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है।

जांच में मिली तीनों डॉक्टरों की लापरवाही

इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया कि मामले को लेकर परिजनों द्वारा आरोप लगाया गया था। जिस पर जांच करते हुए पुलिस ने तीनों डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई। तीनों डॉक्टर खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

(इनपुट- हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें – Indore : युवक की मौत के बाद परिजन पहुंचे पुलिस कंट्रोल रूम, डॉक्टरों के खिलाफ की कार्रवाई करने की मांग, कलेक्टर पहले ही सील कर चुके अस्पताल

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button