
भोपाल। यदि आप नवंबर के अंत या दिसंबर के शुरूआती हफ्तों में रेल यात्रा करने जा रहे हैं, तो एक बार अपनी ट्रेन के बारे में इंडियन रेलवे से जानकारी जुटा लें। भोपाल रेल डिविजन के बुधनी-बरखेड़ा रेलखंड पर तीसरी रेल लाइन चालू करने के लिए कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है। रेल प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भोपाल-इटरसी के बीच घाट सेक्शन पर स्थित इन दोनों स्टेशनों के बीच नॉन इंटरलॉकिंग के कारण 27 नवंबर से 11 दिसंबर तक 69 ट्रेन निरस्त की गई हैं।

जो ट्रेन इस रूट पर नहीं, वो भी निरस्त
भोपाल रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ने 4 ऐसी ट्रेन भी निरस्त कर दी हैं, जो इस रूट से होकर गुजरती ही नहीं हैं। रेल प्रशासन ने बीना-कटनी मेमू स्पेशल, कटनी-बीना मेमू स्पेशल, बीना-कटनी मुड़वारा मेमू स्पेशल और कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल को दिनांक 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक निरस्त किया है। इन चारों ट्रेन का रैक इस रूट से गुजरने वाली किसी दूसरी ट्रेन से शेयर भी नहीं होता है। हालांकि रेल प्रशासन इस विषय पर फिलहाल कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।
ये ट्रेन्स रहेंगी निरस्त
-
19343 इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस दिनांक 27 नवंबर से 09 दिसंबर तक
-
19344 सिवनी-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस दिनांक 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक
-
12923 डॉ अम्बेडकर नगर–नागपुर एक्सप्रेस दिनंक 5 दिसंबर को
-
12924 नागपुर-डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस दिनांक 6 दिसंबर को
5- 12153 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रानी कमलापति एक्सप्रेस दिनांक 7 दिसंबर को
6- 12154 रानी कमलापति-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 8 दिसंबर को
7- 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 7 दिसंबर को
8- 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 10 दिसंबर को
9- 22175 नागपुर-जयपुर एक्सप्रेस दिनांक 7 दिसंबर को
10- 22176 जयपुर-नागपुर एक्सप्रेस दिनांक 8 दिसंबर को
11 12161 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आगरा कैंट एक्सप्रेस दिनांक 8 दिसंबर को
12- 12162 आगरा कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 9 दिसंबर को
13- 01431 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 8 दिसंबर को
14- 01432 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस दिनांक 9 दिसंबर को
15- 01025 दादर-बलिया एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 6 और 8 दिसंबर को
16- 01026 बलिया-दादर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 8 और 10 दिसंबर को
17- 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल 7 दिसंबर को
18- 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 9 दिसंबर को
19- 14624 फिरोजपुर छावनी -सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस दिनांक 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक
20- 14623 सिवनी-फिरोजपुर छावनी पातालकोट एक्सप्रेस दिनांक 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक
21- 22404 नई दिल्ली-पांडिचेरी एक्सप्रेस दिनांक 26 नवंबर और 3 दिसंबर को
22 – 22403 पांडिचेरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस दिनांक 29 नवंबर और 6 दिसंबर को
23- 12410 हजरत निजामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस दिनांक 6 और 7 दिसंबर को
24- 12409 रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 8 औऱ 9 दिसंबर को
25- 12720 हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस दिनांक 27 नवंबर, 29 नवंबर, 4 दिसंबर और 6 दिसंबर को
26- 12719 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस दिनांक 29 नवंबर, 1दिसंबर, 6 दिसंबर और 8 दिसंबर को
27- 17020 हैदराबाद-हिसार एक्सप्रेस दिनांक 2 दिसंबर को
28 – 17019 हिसार-हैदराबाद एक्सप्रेस दिनांक 5 दिसंबर को
29- 02575 हैदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 1 और 8 दिसंबर को
30- 02576 गोरखपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 3 और 10 दिसंबर को
31- 05303 गोरखपुर-महबूबनगर एक्सप्रेस दिनांक 2 और 9 दिसंबर को
32- 15304 महबूबनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 4 और 11 दिसंबर को
33- 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस दिनांक 7 और 8 दिसंबर को
34- 15066 पनवेल- गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 8 और 9 दिसंबर को
35- 16031 चेन्नई-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस दिनांक 6 और 7 दिसंबर को
36- 16032 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-चेन्नई एक्सप्रेस दिनांक 8 और 9 दिसंबर को
37- 16093 चेन्नई-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस दिनांक 5 दिसंबर को
38- 16094 लखनऊ जंक्शन-चेन्नई एक्सप्रेस दिनांक 7 दिसंबर को
39- 12687 मदुरै-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दिनांक 6 दिसंबर को
40- 12688 चंडीगढ़-मदुरै एक्सप्रेस दिनांक 11 दिसंबर को
41- 22631 चेन्नई-बीकानेर एक्सप्रेस दिनांक 7 दिसंबर को
42 – 22632 बीकानेर-चेन्नई एक्सप्रेस दिनांक 10 दिसंबर को
43- 04121 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद एक्सप्रेस दिनांक 30 नवंबर और 7 दिसंबर को
44- 04122 सिकंदराबाद-सूबेदारगंज एक्सप्रेस दिनांक 2 और 9 दिसंबर को
45- 01922 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 6 दिसंबर को
46- 01921 पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 7 दिसंबर को
47- 09715 हिसार-तिरुपति एक्सप्रेस दिनांक 2 दिसंबर को
48 – 09716 तिरुपति-हिसार एक्सप्रेस दिनांक 5 दिसंबर को
49- 20481 भगत की कोठी-तिरुचरापल्ली हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 29 नवंबर और 6 दिसंबर को
50- 20482 तिरुचरापल्ली-भगत की कोठी हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 2 और 09 दिसंबर को
51- 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दिनांक 6, 7 और 8 दिसंबर को
52- 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दिनांक 8, 9 और 10 दिसंबर को
53- 22187 रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 7 से 9 दिसंबर तक
54 – 22188 अधारताल-रानी कमलापति एक्सप्रेस 7 से 9 दिसंबर तक
55- 01665 रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल 7 दिसंबर को
56- 01666 अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस दिनांक 11 दिसंबर को
57- 12061 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक
58- 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक
59- 11601 बीना-कटनी मेमू स्पेशल दिनांक 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक
60- 11602 कटनी-बीना मेमू स्पेशल दिनांक 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक
61- 06603 बीना-कटनी मुड़वारा मेमू स्पेशल दिनांक 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक
62- 06604 कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल दिनांक 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक
63- 00638 ओखला-बेंगलुरु (पार्सल) एक्सप्रेस दिनांक 6 दिसंबर को
64- 00653 रोयापुरम-पटेल नगर (पार्सल) एक्सप्रेस दिनांक 6 दिसंबर को
65- 00654 पटेल नगर -रोयापुरम (पार्सल) एक्सप्रेस दिनांक 6 दिसंबर को
66- 00629 यशवंतपुर-तुगलकाबाद (पार्सल) एक्सप्रेस दिनांक 5 दिसंबर को
67 – 00630 तुगलकाबाद-यशवंतपुर (पार्सल) एक्सप्रेस दिनांक 6 दिसंबर को
68- 00761 रेनिगुंटा-हजरत निजामुद्दीन (पार्सल) एक्सप्रेस दिनांक 6 दिसंबर को
69- 00762 हजरत निजामुद्दीन-रेनिगुंटा (पार्सल) एक्सप्रेस दिनांक 8 दिसंबर को
