
गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश का मामला सामने आया है। इरशाद कॉलोनी क्षेत्र में एयरबेस की बाउंड्री वॉल के पास 4 फीट गहरी सुरंग देखी गई है। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। टीला मोड़ पुलिस स्टेशन में भारतीय वायुसेना की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे
चेंगलपट्टु। चेन्नई जा रही एक मालगाड़ी के करीब 10 डिब्बे रविवार देर रात चेंगलपट्टु में पटरी से उतर गए। रेलवे अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, विल्लुपुरम से लौह अयस्क, लोहे की चादरें और छड़ें लेकर टॉन्डेयरपेट जा रही मालगाड़ी चेंगलपट्टू के पास पटरी से उतर गई। 38 डिब्बों वाली यह मालगाड़ी परनूर से चली थी। मालगाड़ी में लदा लोहे का सामान गिरने से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। पटरी की मरम्मत का काम किया जा रहा है। हालांकि, एक्सप्रेस और लोकल रेलगाड़ियों की आवाजाही पर फिलहाल कोई असर नहीं पड़ा है।