
सिंगरौली। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सिंगरौली जिले के बैढ़न में संत रविदास समरसता यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर यात्रा में शामिल होने वाले संतों को सम्मानित किया गया। संतों ने सीएम शिवराज को संत रविदास जी की जन्म-भूमि की मिट्टी एवं गंगाजल भेंट किया।
सीएम शिवराज ने कार्यक्रम में संत शिरोमणि रविदास जी के स्मारक निर्माण के लिए काशी से लाए गए गंगाजल और चरण पादुकाओं का पूजन एवं रथ में विराजित कर समरसता यात्रा का शुभारंभ किया। इससे पूर्व संत रविदास जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
स्मारक में दोहे और शिक्षाएं उकेरी जाएंगी : सीएम
इस अवसर पर सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि संत रविदास समरसता यात्राएं शांति, स्नेह, प्रेम, सद्भाव और आत्मीयता का प्रकटीकरण करते हुए 53 हजार गांव से माटी और 315 नदियों का जल लेकर 12 अगस्त को सागर पहुंचेंगी। जहां पर 12 अगस्त को स्मारक का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। सीएम ने कहा कि सागर में संत रविदास जी का नागर शैली में भव्य स्मारक बनेगा। उनके दोहे और शिक्षाएं उकेरी जाएंगी। रविदास जी के व्यक्तित्व और कार्य का उल्लेख किया जाएगा।
गरीबों को 5 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन : सीएम
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास के मंत्र पर चल रहे हैं। गरीबों को नि:शुल्क राशन वितरण का कार्य सरकार कर रही है। हमने भी तय किया है कि मध्य प्रदेश की धरती पर जो बड़े शहरों में मजदूरी करने गरीब भाई-बहन आते हैं ऐसे गरीबों को 5 रुपए में भरपेट भोजन कराने का कार्य किया जाएगा।
सीएम ने आगे कहा कि संत रविदास जी कहते थे सभी प्रसन्न रहें। मेरी बहनें क्यों दुखी रहें? उन्हें भी सम्मान से जीने का अधिकार है। इसलिए हमने तय किया कि एक हजार रुपये सीधे मेरी हर बहन के खाते में डाले जाएंगे। ताकि वह अपनी छोटी-मोटी जरूरतें स्वयं पूरी कर सकें।
https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1684098033888419841
अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही : सीएम
सीएम ने कहा, संत रविदास स्वरोजगार योजना, डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना, सावित्रीबाई फुले स्व-सहायता योजना, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति वित्त पोषण जैसी अनेकों योजनाएं समाज को आर्थिक रूप से सशक्त करने और युवाओं को रोजगार से जोड़ने संचालित की जा रही हैं।
ये भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas : CM शिवराज ने करगिल के शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि, बोले- वो सीमा पर थे, इसलिए आज हम हैं