
ओडिशा के गंजाम में कलिंगा घाट के पास मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। एक बस के पलट जाने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक घायल हो गए। सभी पश्चिम बंगाल के पर्यटक बताए जा रहे हैं जो कि ओडिशा के दरिंगबाड़ी से लौट रहे थे। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, बंगाल के हावड़ा में उदयनारायणपुर इलाके के यात्रियों को लेकर पर्यटक बस मंगलवार दोपहर कंधमाल के दरिंगीबाड़ी इलाके से चली थी और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम की ओर जा रही थी। उसी दौरान देर रात कलिंगा घाटी में बस का ब्रेक पाइप फट जाने से बस का संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क किनारे बिजली के खम्भे से टकराने के बाद पलट गई। बता दें कि कलिंगा घाटी में इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।
कई पर्यटकों की हालत गंभीर
हादसे की सूचना मिलते ही भंजनगर थाना पुलिस एवं दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद बस में फंसे यात्रियों को निकालकर अस्पताल भर्ती कराया गया। हादसे में 6 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल 41 पर्यटकों में से 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसके चलते उन्हें बरहमपुर एमकेसीजी मेडिकल रेफर किया गया है।