
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को GST विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। बैरागढ़ (संतनगर) में टैक्स चोरी के शक में कृष्णा पान मसाला की दुकान पर छापामार कार्रवाई की है। पान मसाला दुकान संचालक अलग-अलग ब्रांड के पान मसाला बेच रहा था। जीएसटी टीम को पान मसाला की ब्रिकी बिना टैक्स करने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद जीएसटी विभाग की टीम जांच करने पहुंची।
बिना टैक्स दिए बेच रहा था पान मसाला
जानकारी के मुताबिक, कृष्णा पान मसाले की दुकान पर छापामार कार्रवाई जारी है। जीएसटी अफसरों ने बताया कि बैरागढ़ में संचालित कृष्णा पान मसाला के संचालक द्वारा अलग-अलग कंपनी के गुटखा और पान मसाला का कारोबार किया जाता है। सूचना मिली थी कि गुटखा और पान मसाले की खरीदी बिना टैक्स चुकाए की जा रही थी। इसकी बीते दिनों शिकायत मिली थी। दुकान संचालक नाम राजकुमार बताया जा रहा है।
अफसरों के मुताबिक स्टोर संचालक अलग-अलग कंपनियों से सप्लाई हुए गुटखा और पान मसाले की खरीदी के बिल नहीं दे सके। जिसको लेकर जीएसटी अफसर व्यापारी के बैंक अकाउंट की भी जानकारी जुटा रहे हैं।
इंदौर में बड़े पान मसाला कारोबारियों के यहां पड़ा था छापा
इससे पहले इंदौर के बड़े पान मसाला कारोबारियों के ठिकानों पर जीएसटी विभाग की रेड पड़ी थी। बता दें कि यहां लंबे समय से यह कारोबारी शासन को जीएसटी को लेकर शासन को चूना लगा रहे थे। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर यहां कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ें- भोपाल में लोकायुक्त की कार्रवाई : विद्युत वितरण कंपनी का अधिकारी 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया
पुलिस की धरपकड़ का दौर जारी
मध्यप्रदेश में आपराधिक गतिविधियों और पुलिस की धरपकड़ का दौर जारी है। भ्रष्टाचार रोकने के लिए सीबीआई, ईओडब्लू, लोकायुक्त जैसी एजेंसियां हैं, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही हैं। हाल ही में भोपाल में ईओडब्ल्यू ने बैरागढ़ में चिकित्सा शिक्षा विभाग के एक क्लर्क के घर पर छापा मारा था। इस दौरान क्लर्क के घर से करोड़ों की संपत्ति मिली थी।