
शाजापुर जिले से 15 किलोमीटर दूर बेरछा गांव में प्रेम-प्रसंग के चलते प्रेमी ने प्रेमिका और उसके पिता को गोली मार दी। जिसमें प्रेमिका गंभीर रूप से घायल हो गई और उसके पिता की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके बाद प्रेमी ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने के पहले प्रेमी ने सोशल मीडिया पर लिखा- प्यार में धोखा इसलिए ठोका, ऐसा दर्द दिया है जिसे वह भूल नहीं पाएगी। मामला देर रात रविवार-सोमवार की दरमियानी रात 1 बजे करीब का है। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, प्रेमी सुभाष खराड़ी पुलिस विभाग में एसआई के पद पर 8 साल पहले बेरछा थाने में पदस्थ था। उसे पिता की जगह पर अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। इस दौरान उसकी मुलाकात शिवानी से हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई। लेकिन, दोनों के मजहब अलग होने के कारण प्रेमिका के परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। परिवार के विरोध के कारण शिवानी ने सुभाष से दूरी बनाना शुरू कर दी थी। सुभाष द्वारा रिश्तों का हवाला दिए जाने के बाद भी शिवानी नहीं मानी तो सुभाष नाराज हो गया। शाजापुर जिले के ग्राम बेरछा में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात शिवानी के घर पहुंचा, जहां प्रेमिका के पिता से बहस होने के चलते सुभाष तैश में आ गया और उसने गोली चला दी। गोली पिता और प्रेमिका दोनों को लगी और पास में खड़े छोटे भाई पर गोलियों के छर्रे लग गए। इसके बाद प्रेमी सुभाष घर के बाहर एक्टिवा छोड़कर कर फरार हो गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, युवती और उसके पिता एवं भाई को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर हालत में प्रेमिका और उसके भाई का इलाज चल रहा है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
एसपी शिवपाल सिंह ने बताया कि गोलीबारी की घटना हुई है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है, युवती गंभीर घायल है। घटनास्थल पर चली हुई गोली, देसी कट्टा और वाहन मिला है। संभवत: प्रेम प्रसंग का मामला है। सोमवार सुबह आरोपी प्रेमिका का शव रेलवे ट्रैक से मिला है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।