भोपालमध्य प्रदेश

PCC में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड के पाठ को गृह मंत्री ने बनावटी कार्यक्रम बताया, कमलनाथ ने धार्मिक कार्यक्रम में दंगे-फसाद की बात क्यों की ?

भोपाल। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आज मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड के पाठ होने पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह सब बनावटी कार्यक्रम हैं। यहां हनुमान चालीसा करा रहे हैं, वहां पर रोजा इफ्तारी में जा रहे हैं, फिर वहां जाकर जो है जहर उगल रहे हैं। मैंने आज उनके एक नेता के ट्वीट देखें एक हनुमान जयंती पर था, बाकी सब सांप्रदायिकता को बढ़ा रहे थे। यह जो कांग्रेस की दोमुंही नीति नीति है, अब जनता समझने लगी है। इसलिए अब यह सिकुड़ती चली जा रही है। लगातार जिस प्रदेश में चुनाव होता है, वहां कांग्रेस का सफाया हो जाता है, जीरो पर आती है। कांग्रेस सोचती है कि जनता तुष्टिकरण की राजनीति नहीं समझती है, हुजूर यह पब्लिक है सब जानती है।

आखिर कब तक कमलनाथ सांप्रदायिकता का विशमन करेंगे ?

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के रोजा इफ्तारी में दिए बयान की भारतीय जनता पार्टी देशभर में दंगे-फसाद कर रही है, आप सभी छिंदवाड़ा संभालें और मुझे प्रदेश संभालने दें पर गृह मंत्री ने कहा कि रोजेदारों के बीच में बैठकर विशमन करना, भय पैदा करना, अलगाव पैदा करना यह कांग्रेस की परंपरा सी बनती जा रही है। पवित्र धार्मिक कार्यक्रम में दंगे-फसाद की बात क्यों करनी थी ? कांग्रेस चुनाव के समय अल्पसंख्यकों के बीच विभाजन की राजनीति करती है। आखिर कब तक कमलनाथ इस तरह की सांप्रदायिकता का विशमन करेंगे। यह कोई कांग्रेस की मीटिंग थोड़ी थी। कमलनाथ जी कांग्रेस तो एक नहीं रख पाए आप, देश तो एक रहने दो। आप कभी भी इस तरह का बयान दे देते हो। बयान सुनना है तो कल अब्दुल कादरी जी का सुनो, जिन्होंने मोदी जी की तारीफ की। गुलाम नबी जी का बयान सुनो, आप हमेशा से वोटों के लिए सद्भावना को बिगड़ने की कोशिश करते हैं।

विपक्षी दल भ्रम की राजनीति करते हैं : गृह मंत्री

विपक्षी दलों के ईडी, सीबीआई को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इससे इन सब लोगों को समझ जाना चाहिए कि जो सीबीआई और ईडी पर आरोप लगाते हैं सुप्रीम कोर्ट जाकर भी उन्होंने यह देख लिया कि एक परिवार के लिए, एक व्यक्ति के लिए अलग से कानून नहीं हो सकता। मोदी जी कहते भी है सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयाग, सबका विश्वास। लेकिन आप सब अलगाव, बिखराव, भय और भ्रम की राजनीति करते हैं इसलिए ईडी, सीबीआई के बारे में भ्रम फैलाते हैं।

हनुमान जन्मोत्सव पर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद

हनुमान जन्मोत्सव पर प्रदेश में पुलिस व्यवस्था पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हनुमान जी के चरणों में नमन। सेंट्रल की एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए जहां-जहां पर प्रदेश के अंदर श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव पर कार्यक्रम होने वाले हैं, वहां पर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद है।

विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है भारतीय जनता पार्टी

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर कहा कि सभी देव तुल्य कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई, प्रदेश की जनता को भी ह्रदय से प्रणाम। विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है भारतीय जनता पार्टी। यह यात्रा संकल्प और परिश्रम के साथ विचारधारा को विस्तारित करने की यात्रा रही है। नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी, जेपी नड्डा जी ने विचारधारा के विस्तार के साथ ही भारत के भविष्य निर्माण की कल्पना को मूर्त रूप देने के लिए अथक परिश्रम किया है, इसलिए पार्टी इस मुकाम पर है।

ग्वालियर में ‘अंबेडकर महाकुंभ’ का बड़ा कार्यक्रम

16 अप्रैल को ग्वालियर में ‘अंबेडकर महाकुंभ’ के नाम से हो रहे आयोजन पर गृह मंत्री ने कहा कि 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती है, 16 अप्रैल को ग्वालियर में ‘अंबेडकर महाकुंभ’ के नाम से बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री गण राज्य के मंत्री गण सभी बड़ी संख्या में भाग लेंगे। योजना को अंतिम चरण तक पहुंचाने के लिए, सरकार की बात को अंतिम चरण तक ले जाने के लिए बड़ा समागम करने वाले हैं। जिससे कोई भ्रम उनके बीच में न रहे।

इंदौर में स्कूल संचालक और किताब, यूनिफॉर्म विक्रेताओं की सांठगांठ और गठबंधन को तोड़ने के लिए धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करने पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैं इस फैसले को सही मानता हूं। बच्चे स्कूल में जाते हैं और उनको कह दिया जाता है कि इस दुकान से आप पुस्तकें लें। उस दुकान पर जाता है तो 5-6 पुस्तिका ही देता है, पहले से 3 पुस्तकें हैं तो 6 क्यों लें लेकिन लेनी पड़ती है। ड्रेस हर साल बदल जाती है, पहले ड्रेस न बदली जाए यह भी उस आदेश में लिखा गया। अकारण के बंधन और अकारण के नियम, अकारण के खर्चे को रोकने के लिए तरीके के आदेश निकाला गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button