
भोपाल। खेलो इंडिया यूथ गेम्स (2022) का शनिवार 11 फरवरी 2023 को समापन हुआ। महाराष्ट्र 56 गोल्ड मेडल्स के साथ इन प्रतियोगिता में नंबर वन पर रहा। मेजबान मध्यप्रदेश 39 गोल्ड के साथ तीसरे, जबकि 41 गोल्ड मेडल्स् के साथ हरियाण दूसरे नंबर पर रहा। मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर समेत कुल 8 शहरों में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन हुआ था। 30 जनवरी 2023 को इसकी भव्य शुरुआत भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में हुई थी।
#भोपाल : मुख्यमंत्री #शिवराज_सिंह_चौहान ने
'#खेलो_इंडिया_यूथ_गैम्स' का फ्लैग दिखाकर खिलाड़ियों की गाड़ी को रवाना किया।@ChouhanShivraj #PeoplesUpdate #KheloIndiaInMP #KIYG2022 #KheloIndiaYouthGames2022 @kheloindia @gaGunNarang
@PMOIndia @ianuragthakur @yashodhararaje pic.twitter.com/SoH9MAUTpM— Peoples Samachar (@psamachar1) February 11, 2023
खिलाड़ियों ने निकाली परेड
शनिवार को समापन से पहले बोट क्लब पर खेलो इंडिया यूथ गेम्स की समापन परेड निकली। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा केंद्रीय खेल राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक और राज्य की खेल मंत्री यशोधराराजे सिंधिया मौजूद रहीं। खिलाड़ियों ने सीएम हाउस से लेकर बोट क्लब तक ओपन बस में परेड निकाली। इस दौरान विजेता खिलाड़ियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समापन समारोह में तमाम पुरस्कारों से सम्मानित ओलिंपिक शूटिंग खिलाड़ी गगन नारंग भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
किस राज्य को कितने पदक
12 दिवसीय आयोजन में महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने 56 गोल्ड, 55 सिल्वर और 50 ब्रॉन्ज समेत कुल 161 पदक अपनी झोली में डाले। दूसरे स्थान पर रहे हरियाणा के खिलाड़ियों ने 41 गोल्ड, 32 सिल्वर और 55 ब्रान्ज मिलाकर 128 पदकों पर कब्जा जमाया। मध्यप्रदेश ने 39 गोल्ड के अलावा 30 सिल्वर और 27 ब्रॉन्ज समेत कुल 96 पदक हासिल किए। राजस्थान ने 19 गोल्ड, 10 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर चौथा स्थान बनाया। दिल्ली के खिलाड़ी 16 गोल्ड मेडल, 22 सिल्वर और 26 ब्रॉन्ज के साथ पांचवे स्थान पर रहे।
किस राज्य को कितने गोल्ड
केरल ने 15 गोल्ड, मणिपुर ने 13 गोल्ड, तमिलनाडु ने 12 गोल्ड, ओडिशा ने 11 गोल्ड, पंजाब ने 11 गोल्ड, पश्चिम बंगाल ने 10 गोल्ड, कर्नाटक ने 09 गोल्ड, तेलंगाना ने 07 गोल्डऔर उत्तरप्रदेश ने 06 स्वर्ण पदक जीते।
मध्यप्रदेश में आज @kheloindia गेम्स का समापन होने जा रहा है। हमारी दृढ़ इच्छा शक्ति थी कि हम मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में यह विशाल आयोजन सफलतापूर्वक आयोजित कर पाए।#KheloIndiaGames #KheloIndiaInMP @ianuragthakur pic.twitter.com/9FXD31aBLt
— Yashodhara Raje Scindia (@yashodhararaje) February 11, 2023
खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफॉर्म मिल रहा : खेल मंत्री
मप्र की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा, मध्यप्रदेश में आज खेलो इंडिया यूथ गेम्स का समापन होने जा रहा है। हमारी दृढ़ इच्छा शक्ति थी कि हम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में यह विशाल आयोजन सफलतापूर्वक आयोजित कर पाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में खेलो इंडिया गेम्स के माध्यम से खेलों की जो दिशा तय हुई है, उससे न केवल खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफॉर्म मिल रहा है, बल्कि यह आने वाले समय में खेलों के लिहाज से बहुत लाभदायक सिद्ध होगा। इस आयोजन की मेजबानी मध्य प्रदेश को प्रदान करने के लिए मैं पुन: प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।
रायफल निशानेबाज खिलाड़ी #गगन_नारंग ने कहा- #खेलो_इंडिया_यूथ_गेम्स का आयोजन बहुत अच्छी पहल और पीएम #मोदी का विजन है। यह खिलाड़ियों के लिए #ओलिंपिक का पहला पड़ाव होगा।@gaGunNarang @PMOIndia #KheloIndiaInMP #KIYG2022 #KheloIndiaYouthGames2022 #Sports #GaganNarang #PeoplesUpdate pic.twitter.com/iIyYWZY2qy
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 11, 2023
2018 से शुरू हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स
खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुरुआत साल 2018 में हुई थी। अब तक दिल्ली, पुणे (महाराष्ट्र), गोवाहाटी (असम), एवं पंचकुला (हरियाणा) में इसका आयोजन हो चुका है। इस साल 5वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन मध्य प्रदेश में 31 जनवरी 2023 से 11 फरवरी 2023 तक होगा। ये आयोजन प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मंडला, महेश्वर एवं बालाघाट में किया जा रहा है।
#भोपाल : सीएम हाउस से निकली #खेलो_इंडिया यूथ गेम्स की समापन परेड। विजेता खिलाड़ियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा। सीएम हाउस से निकली परेड का बोट क्लब पर होगा समापन। खिलाड़ी बोले- पहली बार ऐसा आयोजन कराने के लिए धन्यवाद।#KheloIndiaInMP #KIYG2022 #KheloIndiaYouthGames2022 @kheloindia pic.twitter.com/VWBH1XAeKC
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 11, 2023