
हैदराबाद। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर गुरुप्रसाद का निधन हो गया है। गुरुप्रसाद का शव उनके बेंगलुरु के मदनायाकनहल्ली स्थित अपार्टमेंट में मिला। डायरेक्टर के पड़ोसियों ने उनके घर से तेज बदबू आने की शिकायत की थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को गुरुप्रसाद का शव सड़ी-गली अवस्था में मिला। शुरुआती रिपोर्ट्स की मानें तो इसे खुदकुशी का मामला बताया जा रहा है।
अधिकारियों का मानना है कि, गुरुप्रसाद की मौत कुछ दिन पहले हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि गुरुप्रसाद की मौत कब और कैसे हुई। गुरुप्रसाद हाल ही में 52 साल के हुए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुप्रसाद ने अपने घर के पंखे से लटकर अपनी जान दे दी।
आर्थिक तंगी से थे परेशान
रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुप्रसाद हाल के समय में भारी आर्थिक दबाव से जूझ रहे थे। उन पर कुछ लेनदारों का दबाव था, जिसकी वजह से वे मानसिक रूप से तनाव में थे। डायरेक्टर कथित तौर पर गंभीर आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे। उनकी आत्महत्या की एक वजह आर्थिक तंगी भी मानी जा रही है। उनके खिलाफ हाल ही में कुछ खरीददारी के बकाया बिलों को लेकर भी आरोप लगे थे।
कौन थे डायरेक्टर गुरुप्रसाद?
- गुरुप्रसाद कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा थे। उनका जन्म 2 नवंबर 1972 को कर्नाटक के बेंगलुरू में हुआ था।
- उन्होंने साल 2006 में फिल्म ‘माता’ के साथ बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू किया था। ये फिल्म क्लट साबित हुई।
- गुरुप्रसाद की दूसरी फिल्म ‘एडेलु मंजूनाथ’ थी। दोनों ही फिल्में हिट हुईं और उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले।
- इसके अलावा उन्होंने ‘डायरेक्टर्स स्पेशल’ और ‘रंगनायक’ जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया था।
- गुरुप्रसाद ने फिल्म डायरेक्टर होने के साथ-साथ कई फिल्मों में एक्टिंग भी की थी।
- उन्होंने बहुत से रियलिटी टीवी शो जैसे ‘डांस कर्नाटक डांस’ के जज भी रहे थे।
- 2014 में गुरुप्रसाद ने ‘बिग बॉस कन्नड़ 2’ में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था।
- गुरुप्रसाद मौत से पहले अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एडेमा’ की शूटिंग में बिजी थे।
ये भी पढ़ें- सलमान के घर पर फायरिंग का मामला : लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई को US से लाने की तैयारी, प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू