गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

Motorola का Moto G31 फोन भारत में लॉन्च, बजट सेगमेंट में मिलेंगे बेस्ट-इन-क्लास फीचर

नई दिल्ली। Motorola ने भारत में अपनी पॉप्युलर G सीरीज के नए स्मार्टफोन Moto G31 को लॉन्च कर दिया है। इस मोबाइल फोन का मुकाबला Realme Narzo 50A और Xiaomi Redmi Note 9 से होगा। इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी गई है, जबकि फोटोग्राफी के लिए यूजर्स को 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

Moto G31 की कीमत

Moto G31 के 4जीबी रैम वेरियंट की कीमत 12,999 रुपए है। वहीं, इसके 6जीबी रैम वाले वेरियंट के लिए आपको 14,999 रुपए खर्च करने होंगे। इसमें दो कलर ऑप्शंस मिलेंगे Baby Blue और Meteorite Grey। फोन की सेल 6 दिसंबर दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

मोटो G31 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

फोन में 1080×2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। पंच-होल डिजाइन वाले इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है और यह 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 11 स्टॉक के साथ आता है। फोन को कंपनी ने 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। 1टीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करने वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर आपको मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 20 वॉट के टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 36 घंटे तक चल सकती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम, 4G, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button