इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : मिनी मुंबई में नाइट कल्चर को लेकर सड़क पर उतरे विश्व हिंदू संगठन के लोग, कहा- संस्कृति खत्म होने की कगार पर

हेमंत नागले, इंदौर। शहर में कुछ दिनों पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा दिए गए बयान के बाद जहां कांग्रेस ने उनपर पलटवार करते हुए कुछ कांग्रेस नेताओं ने मानहानि का नोटिस भेज दिया और कुछ ने उन्हें सामूहिक माफी मांगने को कहा है। लेकिन, एक बार फिर इंदौर के नाइट कल्चर को लेकर विश्व हिंदू जागरण संगठन के लोग मंगलवार को रीगल चौराहे पर एकत्र हुए।

हिंदू सभ्यता में पहनावा ही नारी का सिंगार होता है

इस दौरान सभी का कहना था कि नाइट कल्चर जिस तरह से शहर में फल-फूल रहा है। इससे हमारी सभ्यता जल्द खत्म होने की कगार पर है। हिंदू सभ्यता और संस्कृति में पहनावा ही नारी का सिंगार होता है, लेकिन नाइट कल्चर में देखा जाता है कि नौजवान युवतियां गलत कपड़े पहनकर नाइट कल्चर का पूरा लुत्फ उठा रही है। ऐसे में संस्कृति खत्म होने की कगार पर है और जल्द ही ने रोका नहीं गया तो शायद तक यह युवा पीढ़ी इस संस्कृति को खत्म कर देगी। हाथों में शराब की बोतल दिए कई जगह दिखाई देगी।

विजयवर्गीय ने भी नाइट कल्चर पर अपनी बात रखी थी

वहीं राष्ट्रीय महासचिव द्वारा दिए गए शूर्पणखा वाले बयान पर भी कैलाश विजयवर्गीय ने सिर्फ नाइट कल्चर को लेकर ही अपनी बात एक मंच पर रखी थी। लेकिन, बयानबाजी होते ही जहां प्रदेशभर में राजनीति शुरू हो गई। वहीं कांग्रेस ने कैलाश विजयवर्गीय को आड़े हाथ लिया था।

ये भी पढ़ें: इंदौर में राहगीर बारीक मच्छरों से परेशान… कांग्रेसियों ने गाड़ी पर मच्छरदानी और हाथों में मॉस्किटो किलर बैट लेकर अनोखा प्रदर्शन किया 

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button