
हेमंत नागले, इंदौर। शहर में कुछ दिनों पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा दिए गए बयान के बाद जहां कांग्रेस ने उनपर पलटवार करते हुए कुछ कांग्रेस नेताओं ने मानहानि का नोटिस भेज दिया और कुछ ने उन्हें सामूहिक माफी मांगने को कहा है। लेकिन, एक बार फिर इंदौर के नाइट कल्चर को लेकर विश्व हिंदू जागरण संगठन के लोग मंगलवार को रीगल चौराहे पर एकत्र हुए।
हिंदू सभ्यता में पहनावा ही नारी का सिंगार होता है
इस दौरान सभी का कहना था कि नाइट कल्चर जिस तरह से शहर में फल-फूल रहा है। इससे हमारी सभ्यता जल्द खत्म होने की कगार पर है। हिंदू सभ्यता और संस्कृति में पहनावा ही नारी का सिंगार होता है, लेकिन नाइट कल्चर में देखा जाता है कि नौजवान युवतियां गलत कपड़े पहनकर नाइट कल्चर का पूरा लुत्फ उठा रही है। ऐसे में संस्कृति खत्म होने की कगार पर है और जल्द ही ने रोका नहीं गया तो शायद तक यह युवा पीढ़ी इस संस्कृति को खत्म कर देगी। हाथों में शराब की बोतल दिए कई जगह दिखाई देगी।
#इंदौर : #नाइट_कल्चर को लेकर सड़क पर उतरे #विश्व_हिंदू_संगठन के लोग। विदेशी संस्कृति बंद की जाए और #भारतीय_संस्कृति को वापस लाया जाए। मंदिरों में जींस टॉप वाली लड़कियों को प्रवेश नहीं देना चाहिए : #श्वेता_सोनी, विश्व हिंदू महासंघ#PeoplesUpdate #MPNews #Indore #IndianCulture… pic.twitter.com/ISg029z6G2
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 11, 2023
विजयवर्गीय ने भी नाइट कल्चर पर अपनी बात रखी थी
वहीं राष्ट्रीय महासचिव द्वारा दिए गए शूर्पणखा वाले बयान पर भी कैलाश विजयवर्गीय ने सिर्फ नाइट कल्चर को लेकर ही अपनी बात एक मंच पर रखी थी। लेकिन, बयानबाजी होते ही जहां प्रदेशभर में राजनीति शुरू हो गई। वहीं कांग्रेस ने कैलाश विजयवर्गीय को आड़े हाथ लिया था।