भोपालमध्य प्रदेश

Mausam Update : MP के इन जिलों में आंधी, बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी; जानें प्रमुख शहरों का तापमान

मध्यप्रदेश के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। प्रदेश में तेज हवाओं और बारिश से लोगों को गर्मी के बीच राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, एक सप्ताह तक प्रदेश के कई हिस्सों में लोगों को झुलसाने वाली गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

खजुराहो-नौगांव में सबसे ज्यादा गर्मी

प्रदेश के खजुराहो और नौगांव जिले में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है। यहां सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

यहां हुई बारिश

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर भिंड, अनूपपुर एवं कटनी के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है। इसके साथ ही शेष संभागों में मौसम शुष्क रहा।

ये भी पढ़ें- भोपाल में गैस रिफिलिंग सेंटर पर छापामार कार्रवाई, खाद्य विभाग ने 39 सिलेंडर किए जब्त

इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि पन्ना, अनूपपुर, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली एवं सिवनी जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवा 30-40 किमी प्रति घंटा तक चलने की संभावना है। यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है।

प्रमुख शहरों का तापमान

शहर अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस) न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
भोपाल 41.7 26. 4
इंदौर 40.2 24.2
जबलपुर 41.1 27.0
ग्वालियर 42.8 24.1

ये भी पढ़ें- Corona Virus : MP में फिर बढ़ा कोरोना संक्रमण, मुरैना में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले; जानें कहां मिले नए केस

संबंधित खबरें...

Back to top button